वॉशिंगटन. अब अमेरिका जाने के ख्बाव देख रहे इंडियन का इंतजार खत्म हो गया है. इस साल अमेरिका दस लाख से ज्यादा वीजा जारी करने वाला है. दक्षिण व मध्य एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने बताया कि वे कार्य वीजा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं. इसमें एच-1बी व एल वीजा भी शामिल है. जो भारत के आईटी पेशेवरों द्वारा सबसे अधिक मांग वाले हैं.
बताया गया है कि एच-1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है. जो अमेरिकी कंपनियों को बाहरी कर्मचारियों को विशेष व्यवसायों में नियोजित करने की आज्ञा देता है. इसके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है. प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत व चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर करती हैं. लू ने कहाए हम इस साल दस लाख से अधिक वीजा जारी करने की राह पर हैं. यह हमारे लिए रिकॉर्ड संख्या होगी. भारत में पहली बार वीजा आवेदकों के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. जिसमें बिजनेस व पर्यटक श्रेणियों के तहत आवेदन करने वालों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर है. सहायक विदेश मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि हम वर्कर्स के लिए वीजा को प्राथमिकता दें क्योंकि यह अमेरिकी व भारतीय अर्थव्यवस्था दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के संबंध भारत के साथ बहुत मजबूत है. भारत से अमेरिका पास भी नहीं है लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच दस लाख से अधिक लोगों का आना-जाना लगा रहता है. यह एक अद्भुत संख्या है हम जानते हैं कि 100000 से अधिक अमेरिकी भारत में भी रह रहे हैं. यह रिश्ता हम दोनों के वजन व लाभ के लिए बहुत अधिक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका के शख्स ने हूबहू बेटी की शक्ल वाली महिला से रचाई शादी
चीन द्वारा स्थानीय इलाकों का नाम बदलने के प्रयास का अमेरिका ने किया विरोध
कनाडा से छुपकर अमेरिका जाने की कोशिश में 8 लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय परिवार के सदस्य शामिल
अमेरिका के इतिहास में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा आपराधिक मुकदमा
अमेरिका में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुए सेना के दो हेलीकॉप्टर, हादसे में 9 सैनिकों की मौत
Leave a Reply