रेलवे कर रहा बड़ी तैयारी, अब मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस से 250 किमी दूर वाले शहर भी जुड़ेंगे

रेलवे कर रहा बड़ी तैयारी, अब मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस से 250 किमी दूर वाले शहर भी जुड़ेंगे

प्रेषित समय :16:57:13 PM / Sun, Apr 23rd, 2023

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेन का इंटरसिटी संस्करण इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा. दिसंबर तक 12 जोड़ी ट्रेन चलने लगेंगी. इनकी स्पीड मौजूदा वंदे भारत ट्रेन जैसी ही होगी, लेकिन इनमें खाना नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि 250 किमी की दूरी 1 घंटे 35 मिनट में ही तय करने की तैयारी है.

रेलवे के मुताबिक, पहले चरण में 250 किमी की दूरी वाले भोपाल- इंदौर, जयपुर-मानेसर, कानपुर-लखनऊ, पटना-दरभंगा, मदुरै-कन्याकुमारी जैसे रूट्स पर सेवाएं शुरू होंगी. सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने इस बारे में एक स्टडी की है. इसके अनुसार, 12 जोड़ी ट्रेन को जिन शहरों के बीच चलाने की योजना है, उनके बीच रोजाना सफर करने वालों में 18.6त्न वे लोग हैं, जो कामकाज के सिलसिले आते-जाते रहते हैं.

मिडवे स्टेशन से वापस होगी

ये ट्रेन मिडवे अप-डाउन तर्ज पर चलेगी. 250 किमी के शुरुआती स्टेशन से मिडवे जाकर ट्रेन वापस होगी. इस तरह यात्रियों को हर 4 घंटे बाद इंटरसिटी ट्रेन मिल सकेगी.   यात्री को यदि मिड वे स्टेशन से आगे जाना है तो अलग से टिकट नहीं लेना पड़ेगा. फाइनल डेस्टिनेशन का टिकट लेकर सफर पूरा किया जा सकता है.

इंदौर 2.15 घंटे में पहुंचेंगे

यदि वंदेभारत इंटरसिटी शुरू होती है तो भोपाल से इंदौर के 227 किमी के सफर को देवास होते हुए बिना हॉल्ट के सिर्फ 2.15 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. अभी पंचवेली एक्सप्रेस 9 हॉल्ट के साथ इसी दूरी को 4.40 घंटे में तय करती है. नर्मदा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें उज्जैन होते हुए 4 घंटे से ज्यादा समय लेती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी, मोदी ने सीएम गहलोत की ली चुटकी, कही यह बात

हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी: वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सीएम केसीआर ने बनाई दूरी

वंदे भारत ट्रेनों में कचरा संग्रहण सिस्टम वायुयान जैसा होगा, रेलमंत्री ने दिये निर्देश, अब यह व्यवस्था होगी

बिहार में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी का कांच टूृटने के बाद काफी देर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

Rail News: 2025 तक ट्रैक पर होंगी 278 वंदे भारत ट्रेन, 200 स्लीपर क्लास ट्रेनों के लिए इसी माह टेंडर

वंदे भारत ट्रेन को 15 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, पहले ही हो गया पथराव

Leave a Reply