Punjab: जालंधर में पास्टर अंकुर नरूला के घर आईटी की छापामारी, 11 ठिकानों पर रिकॉर्ड खंगाल रही टीमें

Punjab: जालंधर में पास्टर अंकुर नरूला के घर आईटी की छापामारी, 11 ठिकानों पर रिकॉर्ड खंगाल रही टीमें

प्रेषित समय :20:43:33 PM / Tue, Apr 25th, 2023

जालंधर. पंजाब में जालंधर के मसीही भाईचारे के नेता और खुरला किंगरा चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारी की है. टीम मंगलवार सुबह 6 बजे केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ उनके घर पहुंच गई. मामला पैसों की ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. टीम ने घर के अंदर ही लोगों को डिटेन करके रखा है. किसी को अंदर बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है. घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है. फिलहाल नरूला या इनकम टैक्स की तरफ से इसको लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है.

11 ठिकानों पर एक साथ छापामारी

शुरूआाती जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने पैसे की ट्रांजैक्शन को लेकर कुछ गलत एंट्रियां पकड़ी. जिसमें पता चला कि विदेश में भी पैसे का कुछ लेन-देन हुआ है. इसी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पास्टर अंकुर नरूला के 11 ठिकानों पर एक साथ रेड की.

स्विटजरलैंड में निवेश का शक

कुछ महीने पहले भी पास्टर के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामारी की थी. तब 2 दिन तक लगातार कार्रवाई के बाद पास्टर को एक प्रश्नावली देकर उनके जवाब मांगे थे. पिछले बार जो छापामारी हुई थी उसमें यह निकल कर सामने आया था कि पास्टर विदेश में निवेश कर रहे हैं. पास्टर स्विटजरलैंड में किसी चर्च का निर्माण करवा रहे हैं. इसके लिए वहां भारत से पैसे भेजे गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब: विवाह या निजी कार्यक्रमों के लिए अब किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं शराब

पंजाब में लगा BJP को झटका, लोस उप चुनाव के पहले जालंधर वेस्ट प्रभारी मोहिंदर भगत AAP में शामिल

पंजाब: पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, आठ की दर्दनाक मौत

अतीक के दाउद इब्राहिम से कनेक्शन, पाकिस्तान से मंगाता था हथियार, ड्रोन के जरिए पंजाब में होती थी सप्लाई

पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका, इंदर इकबाल सिंह अटवाल सहित कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल

Leave a Reply