पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शुक्ला होटल घमापुर के पास अनमोल पंजवानी को गोली मारकर फरार हुए रोहित ठाकुर व डॉक्टर उर्फ सम्राट उर्फ विपेन्द्र चौधरी को पुलिस की टीम गोदिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी लॉज की खिड़की से कूदकर भाग निकला. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्ला होटल घमापुर निवासी अनमोल पंजवानी उम्र 30 वर्ष की मोबाइल शॉप है. अनमोल से बाबू सिंधी उससे बुराई रखता है, जो अवैध रुप से रुपयों की मांग करता रहा. जिसके चलते 20 अप्रेल को रात 3 बजे के लगभग अनमोल के दोस्त यश थोराट के घर फायर किया था. इसके बाद बाबू सिंधी व यश को फोन करके धमकी दे रहा था. 21 अप्रेल की रात अनमोल अपने दोस्त यश थोराट व कुक्की के साथ पेट्रोल भराने रांझी गया. जहां से वह अपने घर जाने निकला, जब वह सतपुला ब्रिज से कांचघर की ओर बढ़ रहा था. इस दौरान बाबू सिंधी, डाक्टर व रोहित ठाकुर मोटर साइकल से आए और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर बाबू सिंधी ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया, जिससे गोली अनमोल के पैर में लगी ओर वह गिर गया. इसके बाद रोहित ठाकुर ने पिस्टल लेकर फिर से फायर कर दिया. अनमोल को घायल हालत में देख कुक्की व यश थोराट ने पथराव कर दिया. घायल अनमोल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी. तलाश के दौरान पुलिस को खबर मिली कि आरोपी गोरिया महाराष्ट्र स्थित लॉज में रुके है. जिसपर पुलिस की टीम ने गोदियां पहुंचकर दबिश दी. पुलिस को देखते ही बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी लॉज की छत से कूदकर भाग निकला. पुलिस ने दो युवक डॉक्टर उर्फ सम्राट उर्फ विपेन्द्र व रोहित ठाकुर को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद कर फरार बाबू उर्फ कृष्णा हासवानी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है.
-पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-रोहित पिता अजय सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी बरउ मोहल्ला घमापुर
-डॉक्टर उर्फ सम्राट उर्फ विपेन्द्र पिता मेवालाल चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला खेरमाई मंदिर झण्डा चौक घमापुर
-फरार आरोपी : बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी
Railway - बांद्रा-सूबेदारगंज के बीच जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
MP में फिर बदला मौसम का मिजाज: बदरी छाई, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, में बौछारें पडऩे की संभावना
जबलपुर/भोपाल. वर्तमान में भी अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं.
Leave a Reply