जबलपुर में WCREU ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर किया महानगरी एक्सप्रेस के सामने प्रदर्शन, देखें VIDEO

जबलपुर में WCREU ने ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर किया महानगरी एक्सप्रेस के सामने प्रदर्शन, देखें VIDEO

प्रेषित समय :18:01:15 PM / Fri, Apr 21st, 2023

जबलपुर. पूरे देश भर में आज शुक्रवार 21 अप्रैल को रेल कर्मचारियों ने जेएफआरओपीएस/एआईआरएफ के आव्हान पर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) हटाओ, ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) बहाल करने की मांग पर रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. इसी तारतम्य में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में जबलपुर स्टेशन पर रैली निकालकर एनपीएस के खिलाफ नारेबाजी की गई और ओपीएस बहाली की मांग करते हुए महानगरी एक्सप्रेस के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया.

ओपीएस बहाली हेतु डबलूसीआरईयू जबलपुर डिवीजन के द्वारा आज यूनियन के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 22177 महानगरी के सामने आज 4 बजे बिरोध प्रदर्शन किया गया एवं ओपीएस बहाली जागरूकता अभियान चलाया गया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया.

एक दिन का एमएलए-एमपी आजीवन पेंशन का हकदार तो हम क्यों नहीं.?

इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि अपनी जिंदगी का पूरा स्वर्णिम जीवनकाल कर्मचारी देश सेवा के लिए लगा रहा है, लेकिन जब बुढ़ापे में उसे सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने के लिए पेंशन की दरकार होगी तो उसे वह नहीं मिलेगा. वह उस समय किसके आगे हाथ फैलायेगा. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि एक दिन का एमएलए व एमपी बनने वाला पूरे जीवन भर के लिए गारंटीड पेंशन पाने की पात्रता रखने लगता है, किंतु 35 से 40 सालों तक नौकरी करने वाले कर्मचारी को इससे वंचित रखा जा रहा है. यह कर्मचारी बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें हर हाल में ओपीएस चाहिए और वह हम लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए हमें किसी भी स्तर का आंदोलन क्यों न करना पड़े.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम सुक्खू ने केंद्र से मांगा एनपीएस का 8 हजार करोड़, हिमाचल में 1 अप्रैल से लागू होगी ओपीएस

केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत: कर्मचारी चुन सकेंगे एनपीएस की जगह ओपीएस का विकल्प

WCREU का ऐलान: एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने होगा आर-पार का संघर्ष

Rajasthan: कोटा में एनपीएस के विरोध में रेलकर्मियों ने भरी हुंकार, विशाल वाहन रैली निकाली, WCREU ने दी चेतावनी

AIRF-WCREU News- एनपीएस से रेल अफसर, कर्मचारियों में है आक्रोश OPS लागू करने शुरू होगा जन-आंदोलन: शिवगोपाल मिश्रा

एनपीएस के खिलाफ हजारों रेल कर्मचारियों ने भरी हुंकार, WCREU के कटनी सम्मेलन में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी

सरकार ने एनपीएस के नियमों में किया बदलाव, अब क्रेडिट कार्ड से पैसे जमा नहीं कर सकेंगे सब्सक्राइबर

Leave a Reply