Rail News: रीवा-इतवारी-रीवा वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा नई ट्रेन की नियमित सेवाएं शुरू

Rail News: रीवा-इतवारी-रीवा वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा नई ट्रेन की नियमित सेवाएं शुरू

प्रेषित समय :18:51:20 PM / Tue, Apr 25th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुवार 27 अप्रैल 2023 से रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी (नागपुर) वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को और दिनाँक 26 अप्रैल  2023 से इतवारी स्टेशन से गाड़ी संख्या 11755  इतवारी-रीवा वाया छिंदवाड़ा, नैनपुर, जबलपुर सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को नई ट्रेन की नियमित सेवा की प्रारम्भ हो रही है.

गाड़ी संख्या 11756 रीवा से इतवारी अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से 17.20 बजे प्रस्थान कर सतना 18.10 बजे, मैहर 18.43 बजे, कटनी 19.35 बजे, जबलपुर 21.30 बजे पहुंचकर अगले दिन नैनपुर 02.05 बजे, सिवनी 03.39 बजे, चौरई 04.12 बजे, छिंदवाड़ा 05.15 बजे, सौसर 06.50 बजे, सावनेर 07.22 बजे और 08.40 बजे इतवारी स्टेशन पहुँचेंगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11755 इतवारी से रीवा अपने प्रारंभिक स्टेशन इतवारी से 17.30 बजे प्रस्थान कर सावनेर 18.01 बजे, सौसर 18.33 बजे, छिंदवाड़ा 20.30 बजे, चौरई 21.32 बजे, सिवनी 22.02 बजे, नैनपुर 23.31 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर 03.55 बजे, कटनी 05.20 बजे, मैहर 06.13 बजे, सतना 07.05 बजे और 08.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP में PM मोदी ने रीवा में 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कई रेल परियोजनाओं का किया शुभारंभ

रेलवे कर रहा बड़ी तैयारी, अब मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस से 250 किमी दूर वाले शहर भी जुड़ेंगे

कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग अब तक नहीं हुआ सामान्य, रद्द रही ट्रेनें, यात्री हो रहे परेशान

वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, उछलकर रेल लाइन किनारे शौच कर रहे व्यक्ति पर गिरी, दोनों की मौके पर मौत

IRCTC: ऑनलाइन रेल टिकट कालाबाजारी पर CBI की MP सहित कई राज्यों में छापेमारी

Leave a Reply