Varun Gandhi @varungandhi80 चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है! लेकिन.... करेगा कौन?

Varun Gandhi @varungandhi80 चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है! लेकिन.... करेगा कौन?

प्रेषित समय :21:29:59 PM / Tue, Apr 25th, 2023

अभिमनोज. भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी अपने आजाद विचारों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, यही नहीं, वे अपनी पार्टी की गलतियों पर भी बोलने से डरते नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें लगातार किनारे किया जा रहा है, हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने चुप्पी भी साध ली थी, परन्तु लगता है, वे फिर से सक्रिय हो गए हैं?
ताजा.... वरुण गांधी ने ट्वीट किया- चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है!
2009 के आम चुनावों में 2 अरब डॉलर खर्च हुए थे और 2019 तक यह आंकड़ा 8.5 अरब डॉलर पार कर चुका है.
महंगा होता चुनाव न सिर्फ गरीब को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव से दूर करता है, बल्कि उसकी निष्पक्षता भी प्रभावित करता है.
अखबार में लिखे लेख में वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि- हिंदुस्तान में हर विधायक अपने करियर की शुरुआत झूठे रिटर्न फाइलिंग से करता है, चुनावी खर्च को कम करने के लिए सरकार की ठोस और ईमानदार पहल समय की मांग है?
इसमें वरुण गांधी कहते हैं- चुनावी चंदे पर नियंत्रण जरूरी है! गरीब लोकतंत्र में ये लोगों को सबसे बड़े उत्सव से दूर करता है, उम्मीदवारों के निजी चंदे पर निर्भरता कम होनी चाहिए, इसके लिए सरकारी फंडींग की दिशा में ठोस और ईमानदार पहल होनी चाहिए.
यकीनन, वरुण गांधी ने जो मुद्दा उठाया है, उससे जनता तो खुश होगी, लेकिन यह बीजेपी सहित कई दलों को परेशान कर सकता है, जो धन की राजनीति के अभ्यस्त हो चुके हैं, भव्य पार्टी कार्यालय को अपनी श्रेष्ठ उपलब्धि मानते हैं और खरीद-फरोख्त की सियासत से जिन्हें परहेज नहीं है?
लेकिन.... सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह करेगा कौन? जिनके हाथ में सियासी ताकत है कम-से-कम वे तो नहीं करेंगे? कभी ईश्वर ने चाहा तो हो जाएगा!
https://twitter.com/varungandhi80/status/1648905042559381505

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः प्रशांत किशोर की मानें तो बिहार में इन मुद्दों पर लोग करते हैं मतदान?

अभिमनोजः बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता भाषाई मर्यादा क्यों लांघ रहे हैं? केवल माफी मांगना इसका समाधान है?

अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?

अभिमनोजः किसानों के साथ भी सियासी ठगी के कारण मोदी से अपने भी नाराज? किसानों का सवाल- 6 हजार रुपये से क्या होगा?

अभिमनोजः सीएम नीतीश कुमार की साफ बात- दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी, एक पैसा नहीं देंगे?

Leave a Reply