महिला का रेप कर नृशंस हत्या, पत्थर पटककर सिर कुचला

महिला का रेप कर नृशंस हत्या, पत्थर पटककर सिर कुचला

प्रेषित समय :22:15:47 PM / Sun, Apr 30th, 2023

पलपल संवाददाता, ग्वालियर. एमपी के जबलपुर स्थित माधौगंज आंग्रे साहब के बाड़े के पास आज महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. निर्वस्त्र हालत में मिली महिला का सिर पत्थर से कुचला हुआ था. जिससे चेहरा क्षत-विक्षत हो चुका है. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला का रेप कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार माधौगंज आंग्रे साहब का बाड़ा के पास झाडिय़ों के पीछे महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. पुलिस का कहना महिला सिर पत्थर से कुचला हुआ है, निवृस्त्र हालत में है. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला का रेप कर हत्या की गई है.  पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर पटककर कुचल दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मौके से एक लैडिज पर्स मिला है. जिसमें दो आधार कार्ड मिले है, एक पुरुष का भी है. पता तारागंज जनकगंज लिखा है. एक मतदाता परिचय पत्र भी मिला है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 1.25 करोड़ रुपए के सोने के जेवर लेकर आए दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा

जबलपुर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, जिले के 2 हजार 444 सवारी ऑटो पर लगा ब्रेक, पंजीयन निलंबित

जबलपुर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, MP में पुलिस नक्सलियों को मार रही, दिग्गी को सुनने जनता नहीं जाती

संतरागाछी-जबलपुर- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 26 व 27 अप्रैल को निरस्त

MP में मौसम बिगड़ा, अगले चार दिन जबलपुर, भोपाल में बरसेंगे बदरा, यहां गिरे ओले

जबलपुर चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री की बैठक आयोजित, उमरिया-डुंगरिया में औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सार्थक चर्चा

Leave a Reply