जबलपुर. प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें एपिसोड का आज रविवार को जबलपुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों का प्रसारण किया गया. जिसे रेल यात्रियों सहित अन्य लोगों ने बड़ी दिलचस्पी के साथ देखा और सुना.
जबलपुर स्टेशन पर इस मौके पर प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 6 के बाहर वीडियो वॉल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर लगे सभी टीवी पर भी प्रसारित किया गया. जबलपुर के साथ ही मदन महल, नरसिंहपुर, श्रीधाम, गाडरवारा, कटनी, दमोह, सागर, सतना, रीवा, मैहर आदि प्रमुख स्टेशनों पर भी रेलवे के उद्घोषणा के साधनों से मन की बात का प्रसारण किया गया, जिसे हजारों लोगों ने सुना. जबलपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता के साथ वाणिज्य विभाग के अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, नितेश सोने, मृत्युंजय कुमार, पंकज दुबे, गुन्नार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर स्टेशन के कुली, वेंडरों आदि भी उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 1.25 करोड़ रुपए के सोने के जेवर लेकर आए दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा
जबलपुर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, जिले के 2 हजार 444 सवारी ऑटो पर लगा ब्रेक, पंजीयन निलंबित
संतरागाछी-जबलपुर- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 26 व 27 अप्रैल को निरस्त
MP में मौसम बिगड़ा, अगले चार दिन जबलपुर, भोपाल में बरसेंगे बदरा, यहां गिरे ओले
Leave a Reply