नई दिल्ली. निफ्टी में गिरावट और अमेरिकी बाजारों में रात भर की कमजोर स्थिति की आशंकाओं के बावजूद मंगलवार को भारतीय सूचकांक मजबूती के साथ खुले. प्रमुख एशियाई बाजारों में रिकवरी से निवेशकों को कुछ राहत मिली है. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स आज 61,301.61 पर खुला और 61,48624 तक चढ़ा और फिर 61,255.00 तक नीचे आया. इसके अलावा दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 18,124.80 पर खुला, 18,180.25 के उच्च और फिर इसने 18,101.75 के निचले स्तर को छुआ.
मार्केट बंद होने के समय पर मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 242.27 अंक ऊपर 61,354.71 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 82.65 अंक ऊपर 18,147.65 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-SC के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने 7 महिला रेस्लर शिकायतकर्ताओं को मुहैया कराई सुरक्षा
आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हराया
IMD का अलर्ट: दिल्ली-NCR में बरस सकते हैं बादल, देश के 21 राज्यों में होगी आंधी-बारिश...पड़ेंगे ओले
Leave a Reply