सतना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड पूरे होते ही अब दिल की बात का दौर शुरू हो गया है. दिल की बात पीएम मोदी नहीं बल्कि मैहर क्षेत्र के भाजपा विधायक करेंगे. विंध्य पुनरोदय के मुद्दे पर अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर सियासी गलियारों में खलबली मचा देने वाले मैहर क्षेत्र के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने फेसबुक लाइव के जरिए विंध्य वासियों से दिल की बात कार्यक्रम के माध्यम से विंध्य की जनता को संबोधित किया प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री शिवराज को घेरा. हमारे लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी कोल म्यूजियम की स्थापित करेंंगे. विंध्य की जनता से 7 जिलों में 30 सीटों की मांग के साथ कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा पर मैं कहता हु आप मुझे 30 सीट जिता कर दो मैं आप को विंध्य दूंगा.
श्री त्रिपाठी ने कहा, किसानों की बिजली की समस्या, पानी, शिक्षा, गरीबी रेखा के कार्ड की समस्या, बेरोजगारी, आशा कार्यकर्ता के नियमिति, डॉक्टरों की हड़ताल, ऐसे तमाम मुद्दे पर बात की, जहां एक ओर लाडली बहना योजना के पंजीयन पर हो रही दलाली से प्रदेश सरकार को अवगत करवाया बहना योजना का लाभ लेने के लिए माताओं बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के बाहर कमाने के लिए गई बहनों के लिए भी विचार कर सुविधाएं सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके. प्रदेश के किसानों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही है.
त्रिपाठी ने कहा हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि आत्मनिर्भर भारत, आत्म निर्भर राज्य बनना चाहिए, ये तभी संभव है जब देश में छोटे राज्यों का गठन होगा. विधायक नारायण ने विंध्य की जनता को विंध्य के इतिहास से परिचय करते हुए बताया कि विंध्य प्रदेश की स्थापना सन् 1948 में इस राज्य का निर्माण किया गया था इस राज्य की राजधानी रीवा थी और फिर कुछ साजिश कार्य द्वारा साजिश कर के सन् 1956 को ये सब मिलकर मध्य प्रदेश बना दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहलवानों की पीएम मोदी से गुहार, सुनें हमारे मन की बात, न्याय पाने तक जारी रहेगा संघर्ष
मन की बात में बोले पीएम मोदी- नारीशक्ति की ऊर्जा ही विकसित भारत की प्राणवायु है
पल-पल इंडिया में पहले ही लिखा था.... गांधीजी का मुखौटा उतारकर कभी गोडसे पर भी मन की बात हो जाए?
दिल्ली दंगे को संजय राउत ने बताया प्रायोजित, कहा- प्रधानमंत्री इस पर भी करें मन की बात
Leave a Reply