सोने-चांदी की कीमतें छू रही आसमान, लगातार तीसरे दिन बनाया महंगाई का रिकॉर्ड

सोने-चांदी की कीमतें छू रही आसमान, लगातार तीसरे दिन बनाया महंगाई का रिकॉर्ड

प्रेषित समय :15:06:54 PM / Fri, May 5th, 2023

नई दिल्ली. सोने ने लगातार तीसरे दिन आज एक बार फिर महंगाई का नया इतिहास बनाया है. शुक्रवार 5 मई 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई. इस तेजी के बाद सोना एक बार फिर महंगाई के अपने गुरुवार के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है. फिलहाल सोना फिलहाल अपने सर्वोच्च स्तर 61739 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77251 रुपये प्रति किलो के दर से बिकने लगी. आज से पहले सोने का ऑल टाइम हाई कीमत 61646 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो उसने कल यानी गुरुवार को बनाया था.

आईबीजेए पर सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार आज  बुधवार को सोना 93 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 61739 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 602 रुपये महंगा होकर 61646 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. आज चांदी 787 रुपये की उछाल के साथ 77251 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है. जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1182 रुपये महंगा होकर 76464 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (आईबीजेए) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोना 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61,469 रुपये के स्तर पर है, जबकि चांदी 162 रुपये की तेजी के साथ 78,200 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोना चांदी इतिहास में आज सबसे महंगा, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता से इंदौर तक ये है कीमतेें

कर्नाटक: कई अधिकारियों और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर रेड, 30 लाख कैश और सोना-चांदी भी जब्त

सोने-चांदी में शानदार तेजी: सोना 61 हजार और चांदी 76 हजार के करीब पहुंची

MP की करोड़पति जेल अधीक्षक उषा राज के लाकर से मिला साढ़े तीन किलो सोना

पहली बार 61 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी की भी ऊंची छलांग

Jabalpur: खुदाई में मिला सोना बताकर 14 लाख रुपए हड़पे..!

CG में सोने की माला पर सियासत, CM भूपेश का BJP पर तंज, कहा- अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है

Leave a Reply