Asia Cup क्रिकेट रद्द होने की सूचना, बीसीसीआई ने फिलहाल नहीं की पुष्टि, यूएई में 5 देशों के टूर्नामेंट की तैयारी
नई दिल्ली. इस साल पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप रद्द कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) के हवाले से यह जानकारी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पुष्टि होना बाकी है।
दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से एशिया कप पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। वहीं बीसीसीआई ने भी अपना प्लान बी बना लिया था। अब बीसीसीआई यूएई में पांच देशों को टूर्नामेंट आयोजित करेगा। इस तरह साल के आखिरी में भारत होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी भी कर ली जाएगी।
एशिया कप का आयोजन होगा या नहीं, इस पर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय से माथापच्ची चल रही थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी-अपनी मांगों पर अड़े रहे।
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था। इसके मुताबिक, भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर (यूएई या ढाका में) खेलने ले, जबकि बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेल लें। बीसीसीआई इसके लिए भी तैयार नहीं हुआ। सितंबर में एशिया कप होना था। इसके तुरंत बाद क्रिकेट विश्व कप है। पाकिस्तान धमकी दे रहा है कि वह भी अपनी टीम को विश्व कप में नहीं भेजेगा।
Source :
palpalindia
ये भी पढ़ें :- Cricket: उंगली पर क्रीम लगाना रविंद्र जडेजा को पड़ा भारी, आईसीसी ने की यह बड़ी कार्रवाई
Cricketer अक्षर पटेल, डायटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधे, पत्नी मेहा ने शेयर किया वीडियो
Cricketer ऋषभ पंत की बचाई थी जान, उत्तराखंड सरकार हरियाणा रोडवेज के बस-कंडक्टर को देगी सम्मान
T20 Cricket का किंग बना इंग्लैंड, पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता
IPL में एक ओवर में पांच छक्के खाने के बाद बिगड़ी यश की तबीयत, वह बीमार पड़े और 7-8 किलो वजन घटा
Leave a Reply