भिंड, उरई. मध्य प्रदेश की सीमा से सटे महोई गांव के पास उत्तर प्रदेश के माधौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात ढाई बजे के करीब बारातियों की बस और सामने से आते ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. जबरदस्त टक्कर लगते ही दो हिस्सों में बंटी बस पलट गई. जिससे इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
दुर्घटना में बस चालक कल्लू पुत्र रामबरन निवासी ग्राम अंतियन का पुरा थाना मिहौना जनपद भिंड, कंडेक्टर विकास निवासी ग्राम मेंहदा थाना रौन मध्य प्रदेश, बराती रघुनंदन, कुलदीप व शिरोमणि निवासी ग्राम मढ़ेला की मौके पर ही मौत हो गई. बृजेंद्र, विजय, लालता प्रसाद, वीर सिंह, शिवशंकर, सुंदर, निवासीगण ग्राम मढ़ेला थाना रेंढऱ एवं कल्लू निवासी लूरी जनपद भिंड मध्य प्रदेश, अशोक निवासी दबोह, शिव सिंह, महिपाल एवं कल्लू निवासीगण मढ़ेला गभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया बाद में उनको मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया. एसपी जालौन ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. रेंढऱ थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेला निवासी मलू पाल के दो पुत्रों पप्पू और सुनील पाल की शनिवार के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धूता निवासी रामधनी पाल की बेटियों के साथ शादी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP के मुरैना में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग में तीन महिलाओं सहित 6 की मौत
MP : श्रीराम गमन पथ न्यास गठन को शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी, दतिया-खजुराहो का जुड़ेगा हवाई कनेक्शन
MP के धार में शादी समारोह में 250 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में अफरातफरी
MP News : मैहर BJP विधायक नारायण त्रिपाठी बोले- विंध्य प्रदेश बनाऊंगा, बस 30 सीट जिता दें
WC Rail के पिंगौरा-कैलादेवी खंड में 160 KMPH की गति से ट्रेन चलाने के लिए कवच सिस्टम लगा
MP हाई कोर्ट में सात नए न्यायाधीशों ने ग्रहण की शपथ, बढ़कर 36 हुई जजों की संख्या
Leave a Reply