राजस्थान: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश होकर मकान पर गिरा, 2 नागरिकों की मौत

राजस्थान: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश होकर मकान पर गिरा, 2 नागरिकों की मौत

प्रेषित समय :11:31:42 AM / Mon, May 8th, 2023

नई दिल्ली. राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया. फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जा गिरा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित है. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि मिग 21 सिंगल सीटर विमान था. पायलट द्वारा विमान क्रैश होने से कुछ मिनट पहले तकनीकी खराबी की सूचना दी गई थी. जब विमान तेजी से धरती की तरफ जाने लगा तो पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड कर गया. वहीं विमान बहलोल नगर के एक घर पर जा गिरा. इस हादसे में चोटिल पायलट के लिए एमआई 17 भेजा गया है. मिग-21 विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है. पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है. मिग-21 जिस छत पर गिरा था. वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद था. इनमें से एक महिला और एक आदमी की मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया.

बता दें कि इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में राजस्थान के भरतपुर में ट्रेनिंग के दौरान दो भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेस एक सुखोई एसयू-30 और एक मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में एक पायलट की जान चली गई थी. एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वहीं अभी हाल ही में पिछले हफ्त जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनागस्त हो गया था. भारतीय वायु सेना की तरफ से भी इस दुर्घटना की पुष्टि की जा चुकी है. ट्वीट करते हुए वायु सेना की ओर से जानकारी दी गई कि एक रूटीन उड़ान के लिए सोमवार सुबह भारतीय वायु सेना के मिग 21 विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. ये विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. वायु सेना की ओर से बताया गया कि इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोट आई हैं. सेना ने इस दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वायुसेना में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

Atmanirbhar Bharat: वडोदरा में वायुसेना के लिए टाटा एवं एयरबस मिलकर बनायेंगे सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान

वायुसेना दिवस पर केंद्र सरकार का तोहफा: हथियार प्रणाली शाखा की स्थापना को दी मंजूरी

भारतीय वायुसेना में शामिल हुए रडार को चकमा देने में माहिर स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर

पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल गिरने पर केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई, वायुसेना के 3 अफसरों को बर्खास्त किया

बाड़मेर में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत, एक किमी के दायरे में बिखरा गया मलबा

Leave a Reply