मंदसौर. एमपी के मंदसौर स्थित सीतामऊ में आयोजित लाडली बहना सम्मलेन में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर कहा कि मामा की योजना से परेशान होकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता झूठे फार्म भरवा रहे है. नकली योजना बनाने की कोशिशे की जा रही है. उन्होने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को लेकर कहा कि इतने दिन तक कहां थे अक्ल के अंधो.
सीएम श्री चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई. अब अच्छी योजना से परेशान होकर कुछ लोग नकली योजना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने कपट किया. झूठ बोला. कर्जमाफी का कहकर कर्ज माफ नहीं किया. बहनों के समूह का कर्ज माफ कर देंगे, वह भी नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता देंगेए वह भी नहीं दिया. उन्होने यहां तक कहा कि अरे अकल के अंधों इतने दिन कहां गए थे रे तुम. 50-60 साल राज किया तुमने. ये वही लोग हैं ठगनाथ जिन्होने बैगा, भारिया, सेहरिया बहनों को हर माह मिलने वाले रुपए बंद कर दिए. संबल के रुपए भी बंद कर दिए थे. ये ठगनाथ वो हैं. जिन्होंने बेटियों की शादी तो हो गई खाते में रुपया ही नहीं डाला. बेटियों को भी ठग लिया. मेरी बहनों भाजपा की सरकार तुम्हारे साथ है.
अब लाडली सेना भी तैयार होगी-
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सीतामऊ में कहा कि अब हर गांव में लाडली बहना सेना बनाई जाएगी. हर गांव से 10 से 12 बहनों की टीम बनाई जाएगी जो लाडली योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं में महिलाओं की मदद करेगी. सीएम श्री चौहान ने कहा कि भूमिहीन लोगों को पीएम आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकारी जमीन पट्टे पर दे रहे हैं. इस भूमि पर हितग्राही पीएम आवास बना रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा. सरकारी जमीन नहीं भी मिली तो सरकार निजी जमीन खरीदकर मकान बनवाएगी.
इन परियोजनाओं का का किया शुभारम्भ-
सीएम शिवराज सिंह चौहान जवानपुरा, सीतामऊ व मेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होने जवानपुरा में 2374 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया. इसे चंबल नदी, गांधीसागर जलाशय पर बनाया जा रहा है. यह परियोजना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा में निर्माणाधीन है. इससे जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इससे आसपास के 1 लाख 49 हजार 300 लोग लाभान्वित होंगे. इसके बाद वे सीतामऊ पहुंचे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने परियोजना से लाभान्वित होने वाले 252 गांव से आए कलश की पूजा की फिर वे मेलखेड़ा पहुंचे.
बंजारा समाज के अराध्य देव की मूर्ति का किया अनावरण-
सीएम श्री चौहान ने मेलखेड़ा में बंजारा समाज के आराध्य देव रूपसिंह महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. रूपसिंह महाराज की मूर्ति भारत की पहली मूर्ति है जिसकी स्थापना मेलखेड़ा में हुई है. यह स्थान मेलखेड़ा के साठखेड़ा रोड पर स्थित शनि मंदिर के पास स्थित है. 8 फीट की अष्टधातु से निर्मित मूर्ति इस मूर्ति को जयपुर में तैयार किया गया है. अनावरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने स्कूल परिसर में आम जनता को संबोधित? किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा : कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले अवैध मदरसों का होगा रिव्यू..!
MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा, अब गऊमाता के लिए चलाई जाएगी एम्बुलेंस..!
Jabalpur: सीएम शिवराजसिंह चौहान का डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत
Leave a Reply