बजाज ने लांच की रॉयल इनफील्ड मॉडल की बाइक..मिलेंगे कमाल के फीचर्स

बजाज ने लांच की रॉयल इनफील्ड मॉडल की बाइक..मिलेंगे कमाल के फीचर्स

प्रेषित समय :09:38:16 AM / Sun, May 14th, 2023

ऑटोमोबाइल कंपनी ‘रॉयल ​​एनफील्ड’ के पास कई तरह की बाइक्स हैं। इसमें Classic 350 और Bullet 350 जैसे रेट्रो मॉडल और Meteor जैसे क्रूजर मॉडल शामिल हैं। Royal Enfield Meteor कंपनी की क्रूजर बाइक है। लेकिन इसकी कीमत है 2.0 लाख से 2.5 लाख रुपये। ऐसे में आम लोग इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए ‘बजाज’ कंपनी एक बेहतरीन विकल्प लेकर आई है।

बजाज कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक (बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट) को फिर से लॉन्च किया है। कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को साल 2020 में बंद कर दिया है। एवेंजर सीरीज की अन्य दो बाइक्स एवेंजर 220 क्रूज और एवेंजर 160 स्ट्रीट हैं, जो टॉप सेलर हैं। एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक डिजाइन के मामले में काफी अच्छी है। इसमें गोल हेडलैम्प्स, डिक्टेटर, एक छोटा वाइज़र, एक लंबा स्वीपिंग ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, एक पुराना फ्यूल टैंक डिज़ाइन और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं। 

बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक में लगभग 160 सीसी एवेंजर जैसी ही विशेषताएं हैं। निलंबन सेटअप बहुत सरल है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट्स और रियर में रबर गेटर्स के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंगल पॉड पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल ABS है।

एवेंजर 220 Street 220सीसी एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। यह 19 बीएचपी और 17.55 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन नई पल्सर 220एफ और एवेंजर 220 क्रूज में भी मौजूद रहेगा। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल की कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी इसी कीमत पर बेच रही है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब 20 शहरों में सेल के लिए उपलब्ध हुआ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो ने नई पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन भारत में की लॉन्च

राहुल बजाज को 'चेतक' से था खास लगाव, बंद के ऐलान पर आ गए थे आंसू

उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन, 2001 में मिला था पद्म भूषण

Leave a Reply