बिलासपुर. रेलवे बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन को बंद करके उसे अब तेजस की रैक से चला रहा है. इसमें किराया भी कम करने का दावा किया गया है. रविवार से वंदे भारत ट्रेन तेजस रैक से चलने लगी है. हालांकि, रेलवे ने इसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ दिनों के लिए चलाने की जानकारी दी है. कहा ये भी जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री नहीं मिलने के चलते रेलवे इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है.
तेजस के रैक से किया बदलाव
रेलवे ने बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक को तेजस के रैक से एक्सचेंज किया है. इस तेजस रैक में दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच, सात चेयरकार के कोच व दो पावर कार समेत 11 कोच रहेंगे. यह व्यवस्था रविवार से सिकंदराबाद - तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20701 / 20702 की रैक प्राप्त होने तक अस्थायी रूप से जारी रहेगी.
कहा जा रहा है कि रैक को एक्सचेंज करने में कुछ दिनों का समय लग सकता है. लेकिन, रेलवे से जुड़े और जानकारों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की कमी की वजह से फिलहाल यह व्यवस्था की गई है और आने वाले समय में इसे पूरी तरह से बंद किया जा सकता है. हालांकि, अभी रेलवे के अधिकारी वंदे भारत ट्रेन को बंद करने से इनकार कर रहे हैं. उनका दावा है कि आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन पहले की तरह चलाई जाएगी.
11 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था शुभारंभ
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को वंदे भारत ट्रेन के रूप में सौगात मिली थी, जिसे 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. शुरुआत में ही यात्रियों के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन के किराए को महंगा बताया था और इसे सामान्य यात्रियों की पहुंच से दूर होने व अमीरों के लिए दी गई सुविधा बताया था.
कोयला ढुलाई से करोड़ों रुपए का नुकसान
वंदे भारत ट्रेन को बंद करने की प्रमुख वजह यह भी बताई जा रही है कि वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद कोयला ढुलाई लगातार प्रभावित हो रही है, क्योंकि, हाई स्पीड ट्रेन चलने से ट्रैक को खाली कराना पड़ता है. इस वजह से मालगाडिय़ों को रोकना पड़ता है और कोयला लदान प्रभावित हो रहा है. इसलिए वंदे भारत ट्रेन को घाटे का सौदा माना जा रहा है.
वंदे भारत से महज कुछ ही सस्ता है तेजस का सफर
बिलासपुर-नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन में इकोनॉमी क्लास के लिए 1855 और चेयर कार का 955 रुपए किराया है. जबकि, तेजस ट्रेन में यह किराया 1755 व 830 रुपए है. इसी तरह बिलासपुर से रायपुर का किराया वंदे भारत में इकोनॉमी क्लास के लिए 890 व चेयर कार का 455 रुपए है. जबकि, तेजस में का किराया 835 व चेयर कार का 410 रुपए है. रायपुर-नागपुर के लिए वंदे भारत में इकोनॉमी क्लास का किराया 1540 व चेयर कार का 775 है. जबकि, तेजस में 1435 और 685 रुपए है.
यात्रियों के रिफंड की व्यवस्था
यात्री तेजस रैक की इस वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, उन्हें रेलवे ने पूरा किराया बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के रिफंड करने की व्यवस्था की है. बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20825/20826 के जो यात्री तेजस रैक मे सफर करेंगे उन्हें संबंधित क्लास के किराए के अंतर का रिफंड टीटीई या ट्रेन मैनेजर द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट के आधार पर गंतव्य स्टेशन से यात्रा समाप्त होने के 48 घंटे के अंदर ले सकते हैं. जबकि ऑनलाइन टिकट के मामले में किराये का अंतर ऑनलाइन ही यात्री को प्राप्त हो जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-PM मोदी ने तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, किया रोड शो
रेलवे कर रहा बड़ी तैयारी, अब मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस से 250 किमी दूर वाले शहर भी जुड़ेंगे
वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, उछलकर रेल लाइन किनारे शौच कर रहे व्यक्ति पर गिरी, दोनों की मौके पर मौत
राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी, मोदी ने सीएम गहलोत की ली चुटकी, कही यह बात
Railway Time Table: वंदे भारत के चलते ग्वालियर में सात ट्रेनों का समय बदला, और गाडिय़ों का भी बदलेगा
Leave a Reply