8 जीबी रैम के साथ हुई लावा ने लांच किया अग्नि-2 स्मार्टफोन, मिलेगा 66 वाॅट का चार्जर

8 जीबी रैम के साथ हुई लावा ने लांच किया अग्नि-2 स्मार्टफोन, मिलेगा 66 वाॅट का चार्जर

प्रेषित समय :12:28:19 PM / Wed, May 17th, 2023

Lava Agni 5G: इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा ने भारत में अपना नया फोन ‘Agni 2’ लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये फोन 5जी है, और इसकी कीमत 21,999 रुपये है. इस फोन की सेल ऑनलाइन स्टोर पर 24 मई से शुरू हो जाएगी. खास बात ये है कि इस फोन को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि आपको कुछ क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल जाएगा. छूट के बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाती है.

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर Agni 2 में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. बताया गया है कि एर्गोनॉमिक 3D डुअल कर्व्ड डिज़ाइन डिस्प्ले HDR, HDR 10 और एचडीआर 10+ को सपोर्ट करता है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050, जिससे कि हमें फास्टेस्ट गेमिंग और ऐप एक्सपीरिएंस मिलता है. ये भारत का पहला ऐसा फोन है जिसे ये प्रोसेसर मिलता है.

मिलेगी 8GB RAM
Agni 2 में मेमोरी के तौर पर 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है. फोन के रैम को वर्चुअल तौर पर 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन का कैमरा ज़्यागा लाइट कैप्चर करता है, जिससे फोटोग्राफी बेहतर होने में मदद मिलती है. पावर के लिए Agni 2 में 4700mAh बैटरी दी गई है, और ये 66W के चार्जर के साथ आता है. लावा का दावा है कि 16 मिनट में ये 50% तक चार्ज हो जाएगी.  फोन 5G के 13 बैंड को भी सपोर्ट करता है, और ऐसा करने वाला ये सेगमेंट का पहला फोन होने का दावा करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लावा ने कम कीमत में लांच किया नया स्मार्टफोन, Lava Yuva 2 Pro, कीमत 8 हजार से कम

AIR INDIA-AIR BUS के बीच 250 विमान खरीदने की हुई डील, प्रोग्राम में मोदी-मैक्रों के अलावा रतन टाटा मौजूद रहे

लावा ने कम कीमत में लांच किया Lava Yuva 2 Pro, कीमत 8 हजार से कम

6GB रैम के साथ लॉन्च हुआ लावा Blaze 5G

Leave a Reply