MP: नैनपुर में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिक्षा अधिकारी को रिटायर शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

MP: नैनपुर में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिक्षा अधिकारी को रिटायर शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

प्रेषित समय :19:04:29 PM / Fri, May 19th, 2023

जबलपुर. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक को उनके अंतिम भुगतान के मामले का निराकरण करने के बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है. लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नैनपुर से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित जो गत 30 अप्रैल 2023 को रिटायर हुए थे. जिसके बाद वे अपना जीपीएफ, जीआईएसल, ग्रेच्युटी आदि निकालने के लिए लगातार विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी सोलंकी के समक्ष निवेदन करते रहे, लेकिन वे इस काम के लिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग करते रहे. परेशान होकर प्रदीप कुमार पंडित ने इस मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से की. श्री साहू के निर्देश पर एक टीम डीएसपी दिलीप झरबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य को विकास खंड शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए नैनपुर जाने का आदेश दिया. आज शुक्रवार 19 मई को जैसे ही शिक्षा अधिकारी रिटायर शिक्षक प्रदीप कुमार पंडित से रिश्वत के 25 हजार रुपए लिये, वैसे ही पहले ही ताक लगाये बैठी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे धरदबोचा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: धमाके के साथ मोबाइल में ब्लास्ट, युवक के पैर में आई में चोट, रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी

जबलपुर: भाजपा नेता के पुत्र सहित दो युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

MP : जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को नहीं मिली अनुमति, हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाने की तैयारी

आस्था अभियान: एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा वृद्धजनों का सहारा बनेगी जबलपुर पुलिस

एमपी के जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में तेज गर्मी, मंडला-सागर में बारिश

मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां

Leave a Reply