पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक युवक रेहान के जेब में रखा मोबाइल फोन धमाके साथ फट गया. मोबाइल फटने से युवक रेहान की जांघ में गंभीर चोटें आई. उसने हिम्मत करके मोबाइल फोन जेब से बाहर निकाला तो आग निकल रही थी. उसने मोबाइल फेंक दिया. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्रियों की भीड़ एकत्र हो गई. घायल रेहान अपने परिचितों के साथ उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गया.
बताया गया है कि गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाला रेहान नामक युवक कटनी जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा. प्लेटफार्म पर बैठा रेहान कटनी की ओर जाने वाली टे्रन का इंतजार कर रहा था. ट्रेन के आते ही वह वह उठकर पहुंच गया. जैसे ही ट्रेन में चढ़ा उसी वक्त पेंट की जेब में रखा मोबाइल फोन धमाके के साथ फट गया. मोबाइल फोन फटते ही वह घबराकर उतरकर प्लेटफार्म पर खड़ा हो गया और जेब से मोबाइल निकाला तो उसमेें आग लग चुकी थी. उसने मोबाइल फोन दूर फें क दिया. वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग पहुंच गए, देखा तो रेहान की जांघ बुरी तरह झुलस चुकी थी. घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई थी. घायल रेहान ने पूछताछ में जानकारी दी कि उसने करीब डेढ़ साल पहले मोबाइल फोन खरीदा था, इस दौरान कभी ऐसी दिक्कत नहीं आई है. उसने यह जरुर कहा कि कभी कभी ज्यादा बात करने पर मोबाइल फोन गर्म हो जाता था तो बातचीत बंद कर देते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आस्था अभियान: एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा वृद्धजनों का सहारा बनेगी जबलपुर पुलिस
एमपी के जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में तेज गर्मी, मंडला-सागर में बारिश
मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां
Railway: अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
जबलपुर : पुलिस के सामने CM शिवराज का पोस्टर, कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के तोडफ़ोड़ का विरोध
Leave a Reply