आस्था अभियान: एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा वृद्धजनों का सहारा बनेगी जबलपुर पुलिस

आस्था अभियान: एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा वृद्धजनों का सहारा बनेगी जबलपुर पुलिस

प्रेषित समय :22:26:13 PM / Mon, May 8th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. 60 साल की उम्र में जब बुजुर्गों को सहारा देने की जरूरत होती है. उनके बच्चे रोजगार की तलाश या अन्य किसी कारण से अपने घर से बाहर चले जाते हैं और बुजुर्ग घर में अकेलापन महसूस करते हैं. लेकिन अब जबलपुर पुलिस इन बुजुर्गों को अकेला नहीं रहने देगी इसके साथ ही उनके सुख और दुख में साथ खड़ी होगी. बुजुर्गों के प्रति आस्था प्रकट करते हुये इस पूरे अभियान का नाम ष्ष्आस्थाष्ष् रखा  है. इस आशय की बात एसपी टीके विद्यार्थी ने कंट्रोल रुम में आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रमुखजनों से संवाद के दौरान कही.

एसपी श्री विद्यार्थी ने आगे कहा कि आस्था अभियान के तहत जिले भर के बुजुर्गों की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके बच्चे घर से बाहर रहते हैं. इन बुजुर्गों के जीवन में उल्लास लाने के लिए जबलपुर पुलिस तत्पर रहेगी. उन्होने कहा कि वृद्धावस्था में हमें अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखना चाहिए लेकिन कई बार होता है कि हम अपनी जिम्मेदारियों के चलते माता-पिता के साथ नहीं रह पाते हैं. ऐसे में हम सामाजिक दृष्टिकोण से अपनी पुलिस को एक्टिव कर जिले में रहने वाले ऐसे बुजुर्गों की जानकारी जुटा रहे है जिनके बच्चे उनके साथ नहीं रहते हैं. उसके बाद पुलिस का दायित्व बनता है कि उनके जन्मदिन पर या साल गिरह परए किसी भी त्यौहार पर गिफ्ट लेकर पहुंचना और उनके साथ विशेष अवसरों पर सेलिब्रेशन करना इसके साथ ही उनके स्वास्थ पर ध्यान देना इस योजना में शामिल है. जाहिर सी बात है ऐसा करने से पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित होती है और बुजुर्गों को भी संबल मिलता है. आस्था  अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकए शहर उत्तरध्यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे को बनाया गया है जिनके सहायतार्थ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी रहेंगे.

 वृद्धजनों का किया सम्मान-

एसपी टीके विद्यार्थी ने व्यक्तिगत परिचय एवं संवाद के पश्चात 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके इनायक राव निवासी सूपताल, अमलेश भट्टाचार्य निवासी बेलबाग,   रामनाथ ठाकरे निवासी न्यू रामनगर अधारताल, अशोक राजपूत निवासी बेलबाग,  मोहनचंद्र गुहावत, श्रीमति मोनिका गुहावत निवासी यादव कालोनी, शंकरलाल हजारिया निवासी महाराजपुर अधारताल, श्रीमति मधु संगल निवासी सदर, गिरीश कुमार अवस्थी निवासी चेरीताल, सोहनलाल तिवारी निवासी राईट टाउन, शांति बाई कोल, श्रीमति सकी बाई कोल, सनकू कोल निवासी सोनपुर खमरिया, सुरेश प्रसाद चडार अध्यक्ष चडार समाज, शिवशंकर गुप्ता कानकुब्ज वैश्य समाज पूर्व अध्यक्ष,  शिवशंकर गुप्ता पूर्व अध्यक्ष गुप्ता समाज, राधेश्याम साहू अध्यक्ष साहू समाज, ज्ञानचंद गुप्ता रौनियार वैश्य समाज अध्यक्ष, सुरेश सोनी कछियाना जबलपुर, इंदिरा जायसवाल छोटी लाईन गोरखपुर  को माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर शाल श्रीफल देते हुये सम्मान किया गया.

संवाद कार्यक्रम में 100 प्रमुखजन उपस्थित रहे-

संवाद हेतु यतीश अग्रवाल अध्यक्ष जबलपुर अग्रवाल सभा, श्याम सिंह ठाकुर सचिव क्षत्रिय सभा रानीताल, इंद्र मोहन भाटिया अध्यक्ष पंजाबी महासंगत, राकेश नेमा अध्यक्ष नेमा समाज, मनोहर चौकसे अध्यक्ष कलचुरी महासभा, रामबाबू विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा महा संगठन, नरेश बारी अध्यक्ष बारी समाज, राजेश गोरे केसरवानी अध्यक्ष नगर केसरवानी वैश्य सभा, शैलेन्द्र वंशकार अध्यक्ष वंशकार समाज, कमलेश सैनी प्रदेश अध्यक्ष सैनी समाज, देवेन्द्र झारिया अध्यक्ष मेहरा कल्याण संघ सहित समाज के 100 प्रमुखजन उपस्थित थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां

Railway: अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर : पुलिस के सामने CM शिवराज का पोस्टर, कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के तोडफ़ोड़ का विरोध

दमोह से जबलपुर आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 10 घायल, दो की हालत अत्यंत गंभीर

जबलपुर की हर गली मोहल्ले में चल रहा ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा, आपरेशन शिकंजा में पकड़े जा रहे सटोरिए, फिर दो मिले

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि एक बार फिर से बढ़ी अब इस तारीख तक चलेगी

मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल

बुरहानपुर में पकड़ा गया जबलपुर का युवक, 18 देशी पिस्टल बरामद की गई

Leave a Reply