पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने पनागर स्थित निर्माणाधीन कालोनी में दबिश देकर कार के अंदर बैठकर सट्टा खिला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक युवक सनी ठाकुर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. दोनों युवकों ने दस-दस लाख रुपए की आईडी सनी ठाकुर से खरीदकर सट्टे का कारोबार शुरु किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार चंद्रेश केवट निवासी ग्राम बिसेंधी पनागर ने अजय यादव से ओम एक्सचेंज की आईडी लेना तथा अजय यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चंदन कालोनी संजीवनी नगर ने सनी ठाकुर निवासी संजीवनी नगर से ओम एक्सचेंज की आईडी की दस लाख रुपए में आईडी खरीदी. इसके बाद चंद्रेश व अजय ने क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिलाना शुरु कर दिया. लम्बे समय से सट्टा खिला रहे युवकों के बारे में पुलिस को खबर मिली तो पुलिस ने दोनों पर नजर रखना शुरु कर दिया. बीती रात दोनों युवक इंडियन आईल पैट्रोलपंप के पास निमार्णधीन कालोनी के अंदर रोड किनारे कार में बैठकर सट्टा खिला रहे थे. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर देकर पकड़ा, दोनों के पास एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन मिली. जिनकी जांच करने पर ओम एक्सचेंज से लेन-देन एवं सट्टा खिलाने की जानकारी गूगूल क्रोम में मिली. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर 1 लाख 25 हजार रुपए नगद जब्त किए. वहीं मोबाईल मे ओम एक्सचेंज पर 10 लाख की मास्टर आईडी एवं आईण्डी बांटने के स्टेटमेंट व लिस्ट मिली. पूछताछ करने पर पता चला कि सनी ठाकुर निवासी संजीवनी नगर से आईडी खरीदी है. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सनी ठाकुर की तलाश शुरु कर दी है. सटोरियों को पकडऩे में थाना प्रभारी पनागर रीतेश पाण्डे, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर सतीष झारिया, एएसआई कैलाश मिश्रा, संतोष पाण्डेय, आरक्षक द्वारका मिश्रा, दिवाकर यादव, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक दीपक मिश्रा एवं पुलिस कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अभिषेक पाण्डे, रजनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का एक रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित
जबलपुर: धमाके के साथ मोबाइल में ब्लास्ट, युवक के पैर में आई में चोट, रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी
जबलपुर: भाजपा नेता के पुत्र सहित दो युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत
Leave a Reply