कोलकाता : बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता की सड़क हादसे में मौत, ट्रक के टायर के नीचे आया सिर, मौके पर तोड़ा दम

कोलकाता : बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता की सड़क हादसे में मौत, ट्रक के टायर के नीचे आया सिर, मौके पर तोड़ा दम

प्रेषित समय :14:35:13 PM / Sun, May 21st, 2023

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शूटिंग से लौटने के दौरान उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वे सड़क पर गिर गईं. इस दौरान ट्रक के पहिए से उनका सिर कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सुचंद्र दासगुप्ता के असमायिक निधन से उनके परिवार और बंगाली सिनेमा उद्योग में शोक छा गया है. खबरों के मुताबिक सुचंद्र दासगुप्ता शनिवार रात शूटिंग खत्म कर अपने घर लौट रही थी. इसके लिए उन्होंने ऐप के जरिए बाइक बुक की थी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार के आगे अचानक एक साइकिल सवार आ गया. साइकिल सवार को बचाने के लिए बाइक राइडर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद सड़क पर गिरी सुचंद्रा

टक्कर के बाद 29 वर्षीय सुचंद्र बाइक से नीचे गिर गई. तभी पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए से उनका सिर कुचल गया. सुचंद्रा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. आक्रोशित नागरिकों ने सड़क जाम कर रोष जताया.

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा

हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है. सुचंद्रा के निधन से बंगाली सिनेमा जगत शोक में है.

जानें कौन थी सुचंद्रा दासगुप्ता?

सुचंद्र दासगुप्ता ने छोटे पर्दे के लोकप्रिय बंगाली धारावाहिक गौरी में को-एक्ट्रेस के रूप में काम किया. इस सीरियल से सुचंद्रा दास को प्रसिद्धि मिली. इस सीरियल के जरिए उनका ऑडियंस बेस तैयार हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

West Bengal: बीरभूम के स्कूल में मिड-डे मील में निकला सांप, खाते ही उल्टियां करने लगे बच्चे, 30 अस्पताल में भर्ती

West Bengal की सीएम ममता बनर्जी ने नदी में चलाई नाव, दीदी का अलग अंदाज देख लोग चौंके

West Bengal के दक्षिण 24 परगना में एक हॉस्टल में 10 छात्रों को लगा करंट, 5 की हालत गंभीर

West Bengal News: कोल्ड ड्रिंक प्लांट में अमोनिया गैस लीक, हड़कम्प, कई लोग बीमार

West Bengal: बारातियों से भरी कार पुल से गिरी, 4 की मौत, कई घायल

Leave a Reply