कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में बारातियों की एक कार पुल से गिर गई. उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-28 पर देर रात करीब एक बजे हुई. नौ लोगों को लेकर जा रहा वाहन पुल की सुरक्षा दीवार से टकराकर रुंग डुंग नदी के तट पर लुढ़क गया.
उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायलों को ओडलाबाड़ी इलाके के एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिर उन्हें सिलीगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि बाद में दो और लोगों ने भी दम तोड़ दिया.
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. बारात पड़ोसी जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट इलाके से आ रही थी, जब यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और नदी के किनारे पुल से गिर गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कोयला खदान धंसी, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी का निधन
NIA की पश्चिम बंगाल के एकबालपुर-मोमिनपुर हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, 17 ठिकानों पर की छापेमारी
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर दूसरी बार पथराव, दो दिन में दूसरी घटना
पश्चिम बंगाल में सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, टूटे खिड़की के कांच
Leave a Reply