कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में एक कोल्ड ड्रिंक प्लांट में गैस लीक हो गई है. प्लांट से अमोनिया गैस लीक हो रही है. गैस लीक होने से कई लोग बीमार हो गए हैं. आसपास इलाके में लोगों ने घुटन की शिकायत की है. मौके पर बचाव दल पहुंच गया है. दमकल विभाग पानी का छिड़काव कर हालत पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. बताया जा रहा है कि बचाव कार्य में लगे दो दमकलकर्मी बीमार पड़ गए हैं. दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर है.
अमोनिया का प्रभाव कम करने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास इलाके को खाली करवाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार बचाव कार्य जारी है. फिलहाल गैस लीक होने के सही कारणों का पता नहीं चला है. फैक्ट्री से सभी कर्मचारियों को निकाला गया है. कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. आसपास रहने वाले लोगों ने आंख व गले में जलन की शिकायत की है. जिला प्रशासन हालत पर नजर बनाए हुए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, संगठन में युवकों की भर्ती में करता था मदद
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर फेंके बम, TMC कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
पश्चिम बंगाल: ममता सरकार की कल्याणकारी योजना लक्ष्मी भंडार को मिला स्कॉच अवार्ड
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सहकारी कृषि विकास समिति के चुनाव में BJP ने किया TMC का सूपड़ा साफ
एनजीटी की बड़ी कार्रवाई: पश्चिम बंगाल पर 3500 करोड़ रुपये पर्यावरणीय मुआवजा लगाया
Leave a Reply