नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को तबीयत बिगडऩे पर सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं.
बता दें कि सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 ईडी की हिरासत में हैं. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में उनके वकील अभिषेक सिंघवी ने उनकी खराब सेहत का हवाला दिया था. उन्होंने कहा कि वो आदमी कंकाल हो गया है. जेल में उनका वजन 35 किलो तक घट गया है.
केजरीवाल बोले- भगवान इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे
सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगडऩे पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 'सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं. भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे. इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं. हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं. ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की क्रू मेंबर के साथ मारपीट, वापस लौटा प्लेन
Delhi Budget: 78000 करोड़ से अधिक का बजट पेश, सुरक्षा, पर्यावरण और परिवहन पर जोर
Leave a Reply