लोको पायलट स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूला, गलती का अहसास हुआ तो 700 मीटर रिवर्स लाया गाड़ी

लोको पायलट स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूला, गलती का अहसास हुआ तो 700 मीटर रिवर्स लाया गाड़ी

प्रेषित समय :20:27:22 PM / Mon, May 22nd, 2023

तिरुवनंतपुरम. केरल में एक स्टेशन पर लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन रोकना भूल गया. वह ट्रेन को 700 मीटर आगे ले गया. फिर गलती का एहसास होने पर वह ट्रेन को रिवर्स करके वापस स्टेशन पर लाया. इस स्टेशन पर न तो स्टेशन मास्टर है और न ही सिग्नल, इसीलिए ड्राइवर से चूक हो गई.

घटना केरल के अलापुझा जिले की है. तिरुवनंतपुरम से शोरानूर जा रही 16302 वेनाड एक्सप्रेस के लोको पायलट को रविवार सुबह 7.45 बजे चेरियनाड स्टेशन पर ट्रेन रोकना था. कुछ यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और कुछ यात्रियों को ट्रेन से उतरना भी था, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी.

रिवर्स लाने में 8 मिनट लगे

चेरियनाड स्टेशन मवेलीक्कारा और चेंगानूर के बीच है. रेल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को लेकर किसी भी यात्री ने शिकायत नहीं की है, क्योंकि किसी को अधिक परेशानी नहीं हुई.

ट्रेन को रिवर्स लाने में करीब 8 मिनट लगे. लोको पायलट ने आगे की जर्नी के दौरान इस टाइम को कवर कर लिया और ट्रेन अपने डेस्टिनेशन पर भी टाइम पर पहुंच गई. अधिकारियों ने बताया कि लोको पायलट से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, क्योंकि ट्रेन को इस तरह बिना रोके आगे नहीं ले जाया जा सकता. रेल अधिकारियों के अनुसार यह कोई बड़ा मामला नहीं है, क्योंकि चेरियानाड केवल हाल्ट स्टेशन है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

SC ने बंगाल में केरल स्टोरी पर लगा बैन हटाया, 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन पर डिस्क्लेमर लगे

केरल में मानसून 5 जून तक दस्तक दे सकता है, 4 दिन देरी से पहुंचेगा, सामान्य बारिश का अनुमान

CM शिवराज ने कहा, MP को हम केरल स्टोरी नहीं बनने देगे

SC ने फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन को लेकर बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया

MP सरकार का चार दिन में ही यू-टर्न, अब राज्य में द केरल स्टोरी पर लगेगा टैक्स, पुराना आदेश वापस

Leave a Reply