पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रहने वाली हिना तरुन्नम मंसूरी के साथ ठगी कर एकाउंट से रुपए निकालने वाले दो ठगों को पुलिस ने देवघर झारखंड से गिरफ्तार किया है. जिन्हे जबलपुर में न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिय है. अब पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी कि जबलपुर में और कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात की है.
पुलिस के अनुसार हिना तरून्नम मंसूरी उम्र 29 वर्ष निवासी दक्षिण मिलौनीगंज साठी मार्केट गोविन्द बल्लभ पत वार्ड मंसूराबाद का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच में खाता है. हिना के मोबाइल नम्बर पर 13 अगस्त 2022 को दो मोबाइल नम्बरों से फोन आए. इसके बाद हिना के खाते से एक लाख 82 हजार 994 रुपए निकाल लिए गए. पुलिस ने जांच की तो मोबाईल नम्बर 7029203821 एवं 6362341244 के धारक द्वारा ठगी की गई थी. इसके बाद गोहलपुर पुलिस मामले की जांच करते हुए संघरा पथरौल देवघर झारखंड पहुंच गई. जहां पर थाना सारठ पुलिस की मदद से मुकेश पिता सागर दास उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लेकर एक मोबाइल फोन जिसमें 6362341244 लगी थी. उसे सायबर थाना देवघार में जब्त किया गया. पुलिस की टीम ने बड़ा संघरा पथरौल देवघर में मोबाइल नंबर 7029203821 के धारक संजीत कुमार दास पिता अशोक दास उम्र 21 वर्ष को स्थानीय पुलिस की सहायता से पकड़ा है. संजीत कुमार के कब्जे से भी एक मोबाइल फोन जिसमें 7029203821 लगी हुई थी. जिसे बरामद कर हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी मुकेश दास को सेन्ट्रल जेल देवघर से प्रोड्क्शन वारंट एवं आरोपी संजीत कुमार दास को ट्रांजिट रिमांड पर थाना गोहलपुर लाया गया. उपरोक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में गोहलपुर टीआई विजय तिवारी, एसआई सरनामसिंह, आरक्षक संजीव, नीरज, कौशल प्रजापति व ताराचंद की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व्हाया जबलपुर, चार-चार ट्रिप और चलेगी
#ShivrajSinghChouhan जबलपुर सहित 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से 9 पुल, 14 सड़क मार्ग!
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के बीच जबलपुर से होकर पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी
जबलपुर में साथी व्यापारी ने ही करवाई थी लूट, चार आरोपियों से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवर जब्त
Leave a Reply