मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के बीच जबलपुर से होकर पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के बीच जबलपुर से होकर पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

प्रेषित समय :20:00:26 PM / Sat, May 20th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 05271/05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को पाँच-पाँच ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है.

गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.06.2023 से 30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को (पांच ट्रिप) मुजफ्फरपुर स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को भोर में सतना 03.05 बजे, कटनी 04.30 बजे, जबलपुर 06.00 बजे, नरसिंहपुर 07.18 बजे, पिपरिया 08.18 बजे, इटारसी 10.05 बजे और तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर  एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05.06.2023 से 03.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार को (पांच ट्रिप) यशवंतपुर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मंगलवार को 18.05 बजे इटारसी, 19.08 बजे पिपरिया, 20.08 बजे नरसिंहपुर, 21.40 बजे जबलपुर, 23.20 बजे सतना और तीसरे दिन बुधवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी.

कोच कंपोजीशन-इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

गाड़ी के हाल्ट-यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी.      

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जी-7 में हिस्सा लेने पीएम मोदी जापान रवाना, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी का करेंगे दौरा

WCREU ने जीएम के साथ पीएनएम की बैठक में रेल कर्मचारियों की मांगों को मुखरता से उठाया, अनेक मांगेें प्रशासन ने मानी

जबलपुर: धमाके के साथ मोबाइल में ब्लास्ट, युवक के पैर में आई में चोट, रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी

MP के 36 रेलवे स्टेशनों को एक स्टेशन एक उत्पाद बिक्री केन्द्र के रूप में शामिल किया गया

पूरे भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर एक ही मानक के संकेतक होगा, रेलमंत्री श्री वैष्णव ने जारी की पुस्तिका

Leave a Reply