महाराष्ट्र.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के एक दिन बाद आज मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली की मंत्री आतिशी व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. यशवंतराव चव्हाण केंद्र पहुंचने पर एनसीपी नेताओं ने आप नेताओं का स्वागत किया. दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
बताया जाता है कि कोलकाता से शुरु हुआ दौरे में केजरीवाल ने पहले ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद वह मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद आज केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई व ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राज्य सरकारों को गिराया जा रहा है. वहीं उद्धव ने केजरीवाल से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उन ताकतों को हराने के लिए एक साथ आए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं. केन्द्र सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा व दानिक्स कैडर के अधिकारियों के तबादले, उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के लिए 19 मई को एक अध्यादेश लेकर आई थी. इससे एक हफ्ते पहले ही उच्चतम न्यायालय ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि से संबंधित विषयों को छोड़कर बाकी सभी मामलों में सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंप दिया था. किसी अध्यादेश को छह महीने के भीतर संसद की मंजूरी मिलना आवश्यक होता है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में इस अध्यादेश से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IMD Alert: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में तेज बारिश के साथ पड़ेंगे ओले
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ी, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
दिल्ली में महिला IAS ने आईआरएस अफसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज, हुआ गिरफ्तार
पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन से हराया, लिविंग्सटोन की तूफानी पारी बेकार
बीच हवा में दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया की फ्लाइट ने खाए झटके, कई यात्री हुए घायल
Leave a Reply