Manipur Violence: एक्शन मोड में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीन दिन रुकेगें

Manipur Violence: एक्शन मोड में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीन दिन रुकेगें

प्रेषित समय :18:42:06 PM / Thu, May 25th, 2023

नई दिल्ली. मणिपुर में जारी हिंसा के बीच अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही मणिपुर जाएंगे और पूर्वोत्तर राज्य में तीन दिन रुकेंगे. उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित राज्य में शांति स्थापित करने के लिए वह मणिपुर के लोगों से बात करेंगे.

अमित शाह ने कहा कि न्यायाल के फैसले के बाद मणिपुर में झड़पें हुई. मैं दोनों समूहों से अपील करूंगा कि वे शांति बनाए रखें.  सभी के लिए न्याय किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ताजी हिंसा में संदिग्ध उग्रवादियों की फायरिंग से व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को सूचना मिली थी कि विरोधी पक्ष आगजनी करने वाला है. जब ये लोग मौके पर पहुंचे तो उन पर फायरिंग हुई थी. इस महीने की शुरुआत में मणिपुर के कई जिलों में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर द्वारा बुलाए गए आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान चुराचंदपुर जिले के तोरबंग इलाके में गैर आदिवासी मीटियों को अनुसूचित जनजाति एसटी का दर्जा देने की मांग के विरोध में हिंसा हुई थी. रैली में हजारों आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया. जिस दौरान आदिवासियों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पें हुईं थीं. हिंसा के बाद मणिपुर के आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. पूरे पूर्वोत्तर राज्य में कई दिनों तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. मणिपुर में हिंसा कुकी ग्रामीणों को आरक्षित वन भूमि से बेदखल करने पर तनाव से पहले हुई थी. जिसके कारण कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए थे. मेइती मणिपुर की आबादी का लगभग 53 प्रतिशत हैं. ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि जनजातीय नागा व कुकी अन्य 40 प्रतिशत आबादी का गठन करते हैं और पहाड़ी जिलों में निवास करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मणिपुर: उग्रवादियों ने 2 लोगों को किया अगवा, गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत, चार अन्य घायल

मणिपुर हिंसा में फंसे एमपी के 24 छात्र को निकाला गया, विमान से पहुंचे गुवाहाटी

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा: मणिपुर से रेग्युलर फ्लाइट से लाए जाएगें छात्र

मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, केन्द्र सरकार बातचीत के लिए तैयार

मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां

मणिपुर हिंसा : भारतीय सेना, असम राइफल्स ने 23,000 नागरिकों को बचाया; चुराचांदपुर में कर्फ्यू में ढील

Leave a Reply