मुंबई. आज यानी 31 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 346 अंकों की गिरावट के साथ 62,622 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट रही. ये 18,534 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली है. बाजार में आज 4 दिन बाद गिरावट दर्ज की गई.
बैंक निफ्टी 0.69 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक 0.5 प्रतिशत टूटा. पीएसयू बैंक में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही. ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.26 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ. वहीं फार्मा में मजबूती रही और सेक्टर 0.58 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी में 0.76 प्रतिशत की मजबूती रही. बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसा गिरकर 82.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
अडाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 5% और रेवेन्यू 40 प्रतिशत बढ़ा
अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित की है. मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 5 प्रतिशत बढ़कर 1,158.88 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,102.61 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
चौथी तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 40 प्रतिशत बढ़कर 5,797 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,140.8 करोड़ रुपए था. कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
भारतीय बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बरकरार
मंगलवार को एक बार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली. मंगलवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2085 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 438 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं.
कल शेयर मार्केट में रही थी बढ़त
इससे पहले कल 30 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 62,969 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 35 अंकों की तेजी रही. ये 18,633 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर बंद, निफ्टी में भी तेजी
अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ
Leave a Reply