Jabalpur: छत्तीसगढ़-उड़ीसा से आए दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में गांजा लोड कर लाए थे

Jabalpur: छत्तीसगढ़-उड़ीसा से आए दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में गांजा लोड कर लाए थे

प्रेषित समय :20:33:51 PM / Thu, Jun 1st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित इंद्रप्रस्थ कालोनी अधारताल में क्राइम ब्रांच व अधारताल पुलिस की टीम ने एक चका ट्रक को रोककर 26 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जो गांजा की डिलेवरी देने के लिए ट्रक में बैठकर आए थे. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि उक्त गांजा कहां से लाए है, किसे दिया है.

पुलिस के अनुसार बृजेश वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रोजा पोस्ट भण्डारा थाना खरौरा जिला रायपुर छत्तीसगढ एवं विज्जू देहरी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर किशोर नगर सम्बलपुर उड़ीसा से ट्रक क्रमांक ओडी व्ही 3301 मतें गांजा लोड करके इंद्रप्रस्थ कालोनी अधारताल पहुंचे. दोनों तस्कर गांजा की सप्लाई करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम पहुंच गई और दोनों को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में ड्राइवर की सीट के नीचे एक प्लास्टिक की बोरी में 26 किलो गांजा मिला, पुलिस ने उक्त गांजा बरामद कर दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया. गांजा तस्करों को पकडऩे में नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर  में पदस्थ उप निरीक्षक रोही ज्योत्षी, आरक्षक वंदित राजपूत, भास्कर सतनामी, प्रीतम मार्को की सूचना पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, एसआई भरत सिंह, प्रधान आरक्षक मोहन, आरक्षक पंकज, विमल, इंद्रजीत यादव, शंकर तथा क्राईम ब्र्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, बलराम पाण्डे, अतुल, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, अजय लोधी, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान-तेलंगाना से वाहन खरीदकर फर्जी तरीके से जबलपुर में बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दो कार, एक दो पहिया बरामद

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय

जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज

MP : सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को ला रही बस पलटी, तीन की मौत, 5 की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

Leave a Reply