नई दिल्ली. राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रखा है. 2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में भारी अंतर है. उक्ताशय की बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों पर एक किताब का विमोचन के अवसर पर कही.
श्री नड्डा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत की वैक्सीन व सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है. तब-तब कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है. नड्डा ने कहा कि एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करते हैं. हिंदू-मुस्लिम को बांटने की बात करते हैं. दूसरी ओर कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं. अरे आपने तो नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखी है. उन्होने आगे कहा कि लोगों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा व भ्रष्टाचार को मिटाया नहीं जा सकता. हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी. कोई नेतृत्व, इरादा या नीति नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया. 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे बढ़ा रहा है. उन्होने कहा कि विकास में हमने नए-नए कीर्तिमान रचे तो दूसरी ओर विरासत का भी ध्यान रखा. केदारनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक का जीर्णोद्धार किया गया. शंकराचार्य जी की समाधि को फिर से बनाया गया, पूज्य स्थानों का पुनर्निर्माण किया गया. पीएम मोदी ने दुनिया को दिखाया कि महामारी से कैसे निपटा जाता है. कोविड के दौरान दुनिया का हर देश फेल हो गया. हालाँकि पीएम मोदी ने समय पर साहसिक निर्णय लिया. देश में तालाबंदी की घोषणा कीए जिससे अनगिनत कीमती जानें बच गईं. श्री नड्डा ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आज भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. ऋषि सुनक कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी का PM पर तंज, यूएसए में बोले, मोदीजी भगवान को भी समझा देंगे, ब्रह्मांड कैसे काम करता है
Leave a Reply