नई दिल्ली. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम श्री शिंदे ने कहा कि जिस दिन से हमारी सरकार बनी है उसी दिन से महाराष्ट्र सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है. अब आगामी सभी चुनाव भाजपा व शिवसेना मिलकर ही लड़ेगी.
महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बाद उद्धव ठाकरे गुट से अलग होने के बाद एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के बाद कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना व भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय सहित आगामी सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. सीएम श्री शिंदे ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई. शिंदे ने कहा कि शाह से मुलाकात के दौरान कृषि और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने ट्वीट किया कि हमें विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमेशा मार्गदर्शन मिला है.
हमने सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए शाह से मुलाकात की. पिछले साल शिंदे ने 39 अन्य विधायकों के साथ शिवसेना तब अविभाजित नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था. विद्रोह के कारण शिवसेना में विभाजन हुआ. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई. शिंदे ने बाद में भाजपा से हाथ मिला लिया और मुख्यमंत्री बने. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : पुणे लोकसभा सीट पर एमवीए में फंसा पेंच, कांग्रेस ने जताई दावेदारी, अजीत पवार ने यह कहा
महाराष्ट्र के पालघर में दो बार कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही भूकंप की तीव्रता, मचा हड़कम्प
महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों सहित 150 भेड़ों की मौत
महाराष्ट्र : मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिले अरविद केजरीवाल, दोनों के बीच हुई यह चर्चा
महाराष्ट्र- अकोला में 2 गुटों में हिंसक झड़प, तनाव, कई गाडिय़ों को फूंका, धारा 144 लागू
Leave a Reply