विल्लुपुरम. तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मेलपाडी में स्थित द्रौपदी अम्मन मंदिर को प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया है. यहां भक्तों की लड़ाई के चलते भगवान को ताले में बंद कर दिया गया. मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा था, जिस वजह से यह फैसला लिया गया.
अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे के डर यह कार्रवाई की है. यहां प्रमुख जाति और दलितों के बीच मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद है. इस साल अप्रैल में दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोक दिए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था.
जिला प्रशासन के अधिकारी बातचीत से नहीं करा पाए समस्या का समाधान
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दलितों और प्रमुख जाति के लोगों से बातचीत कर मामले का हल कराने की कोशिश की, लेकिन गतिरोध दूर नहीं हुआ. इस मंदिर का मैनेजमेंट हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग द्वारा किया जाता है.
मंदिर में दलित के प्रवेश को रोका गया तो शुरू हुआ विवाद
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अप्रैल में दलित समाज के एक व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश किया था. प्रमुख जाति के लोगों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद उन्होंने दलितों को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद से दलित समाज और प्रमुख जाति के समाज के बीच विवाद है. इस मामले में चार केस दर्ज हुए हैं. इसलिए, कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं हो इसके लिए अधिकारियों ने मंदिर को सील कर दिया है.
अप्रिय स्थिति रोकने के लिए पुलिस बल तैनात
किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बीच विल्लुपुरम के सांसद डी रविकुमार ने सोमवार को जिला कलेक्टर सी पलानी को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि सभी भक्तों को बिना किसी जाति के पक्षपात के मंदिर के अंदर जाने दिया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तमिलनाडु: जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी कानूनी वैधता, माना सांस्कृतिक विरासत
SC ने फिल्म द केरल स्टोरी पर बैन को लेकर बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया
जहरीली शराब पीने से तमिलनाडु के इस जिले में 3 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती
DMK फाइल्स पर तमिलनाडु सरकार ने उठाया कदम, BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का केस
Leave a Reply