जहरीली शराब पीने से तमिलनाडु के इस जिले में 3 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती

जहरीली शराब पीने से तमिलनाडु के इस जिले में 3 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती

प्रेषित समय :15:20:42 PM / Mon, May 15th, 2023

चेन्नई. तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब के शिकार 31 लोगों का अस्पताल में इलाज भी जारी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों जिलों से 3 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया.

जानकारी के मुताबिक, विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एकियारकुप्पम के रहने वाले 6 लोगों की रविवार को मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम में शुक्रवार को 2 लोगों की मौत हो गई और रविवार को एक दंपति की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद दो दर्जन से अधिक बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, इलाजरत लोगों की हालत खतरे से बाहर है.

आईजी नॉर्थ एन कन्नन ने उचित कार्रवाई की कही बात

घटना के बाद, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) एन कन्नन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सभी 12 पीडि़तों ने संभवत: इथेनॉल-मेथनॉल पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं और अभी तक पुलिस को दोनों घटनाओं के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावित लिंक का पता लगाने के लिए एक एंगल से जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि दो जहरीली शराब की घटनाओं की सूचना मिली है, एक चेंगलपट्टू जिले में और दूसरी विल्लुपुरम जिले में. मारक्कनम के पास विल्लुपुरम जिले के एक्कियारकुप्पम गांव में उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से चार की मौत हो गई.

बीमार 31 लोगों का इलाज जारी

आईजी ने रविवार को विल्लुपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 33 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अमरन के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से नकली शराब भी जब्त की गई है. आईजी ने आगे कहा कि इसे लैब में मेथेनॉल की उपस्थिति का पता लगाने के लिए भेजा गया है. आईजी एन कन्नन ने चेंगलपट्टू जिले में दूसरी घटना के बारे में बताया कि यहां चार लोगों की मौत हुई है. चेंगलपट्टू जिले के चिथमूर से एक मामला सामने आया, जहां एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुरू में हमने सोचा कि यह एक पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या का प्रयास हो सकता है, लेकिन उनके लक्षण देखने के बाद हमें संदेह हुआ कि यह एक नकली शराब की घटना है.

दोनों घटनाओं में कुछ आरोपी फरार- आईजी

आईजी ने बताया कि चेंगलपट्टू में दो लोगों की मौत के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया. बाद में इसी तरह के लक्षण वाले दो और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांचवें का इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम किया गया है और घटना के संबंध में एक आरोपी अम्मावसई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

DMK फाइल्स पर तमिलनाडु सरकार ने उठाया कदम, BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का केस

Delhi News : तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में तमिलनाडु के 7 पुलिसकर्मी निलंबित

तमिलनाडु भाजपा के कोषाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या, 9 आरोपियों ने किया सरेंडर

IT Raid: तमिलनाडु में बड़ी छापेमारी, चेन्नई समेत 50 जगहों पर आयकर विभाग कर रही जांच

SC से तमिलनाडु सरकार को झटका, नहीं रुकेगा RSS का मार्च, कहा- स्वस्थ लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जरूरी

Bihari Youtuber मनीष कश्यप जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तमिलनाडु मामले में लगाई यह गुहार

Leave a Reply