झारखंड : धनबाद में कोयले की अवैध खदान में धंसी, दर्जनों मजदूर दबे, तीन की मौत, रेस्क्यु जारी

झारखंड : धनबाद में कोयले की अवैध खदान में धंसी, दर्जनों मजदूर दबे, तीन की मौत, रेस्क्यु जारी

प्रेषित समय :15:33:10 PM / Fri, Jun 9th, 2023

धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. कोयले की अवैध खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सीआईएसएफ जवानों की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया है. यह हादसा भौंरा ओपी क्षेत्र मेंअवैध उत्खनन के दौरान हुआ. बताया गया है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है.

आनन-फानन में लोगों को निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. तुरंत दबे लोगों को बाहर निकाया गया. दो लोगों को भौंरा बीसीसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक की मौत की पुष्टि कर दी. वहीं, एक को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

बीसीसीएल ऑफिस के सामने प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में पवन सहित तीन लोगों की मौत की खबर है. दो के मौत की पुष्टि हो चुकी है. चार लोग गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की खुली खदान का हिस्सा ढह गया. हम बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रह हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड : रांची में कांग्रेस विधायक और सहयोगियों से जुड़े 16 ठिकानों पर ईडी के छापे

झारखंड में बिजली गिरने की घटना में 12 की मौत, कई घायल, जानिए आगे कैसा रहेगा राज्य का मौसम

झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा, राज्य में वरीय न्यायिक सेवा नियुक्तियों में आरक्षण हो

जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!

OMG: झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला ने 5 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ

राहुल गांधी ने चाईबासा में की थी अमित शाह पर टिप्पणी, झारखंड हाईकोर्ट में दो सप्ताह बाद फिर होगी सुनवाई

दूरसंचार विभाग ने झारखंड-बिहार के 2.25 लाख मोबाइल नम्बर किए निष्क्रिय