Gujarat: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का बढा खतरा, सभी बंदरगाहों के लिए अलर्ट जारी

Gujarat: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का बढा खतरा, सभी बंदरगाहों के लिए अलर्ट जारी

प्रेषित समय :18:08:00 PM / Fri, Jun 9th, 2023

अहमदाबाद. गुजरात पर समुद्री चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. अरब सागर से उठ रहे इस चक्रवाती तूफान को बिपरजॉय नाम दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटे में बिपरजॉय विकराल रूप ले सकता है. इसका असर गुजरात के साथ केरल, कर्नाटक और गोवा में भी देखने को मिल सकता है.

गुजरात के पोरबंदर से फिलहाल यह 800 किमी दूर है. खतरे को देखते हुए गुजरात के सभी बंदरगाहों को अलर्ट मोर्ड पर रहने को कहा गया है. सभी बीच खाली कराए जा रहे हैं. तूफान के खतरे को देखते हुए उत्तर गुजरात के बंदरगाहों को खास एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

तटीय इलाकों में बादल छाए

बिपरजॉय उत्तर से उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. इसके चलते सौराष्ट्र और कच्छ के बंदरगाहों में एक नंबर की सिग्नल का अलर्ट जारी कर दिया गया है. सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं 30 से 40 किमी की स्पीड से हवाएं भी चल रही हैं. अनुमान है कि तटीय इलाकों में हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसी के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने के निर्देश दिए गए हैं.

डिस्टैंट कॉशनरी-1 सिग्नल एक्टिव करने के निर्देश

मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण गुजरात तटों के सभी बंदरगाहों पर डिस्टैंट कॉशनरी-1 (डीसी-1) सिग्नल प्रणाली सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के पोर्टल के अनुसार, डीसी-1 को किसी बंदरगाह पर तब सक्रिय किया जाता है, जब समुद्र में गहरे दबाव की स्थिति बनती है.

पाकिस्तान, ईरान, ओमान तक तूफान का असर

डीसी-1 सिग्नल तब एक्टिव किया जाता है, जब बंदरगाह पर स्थानीय मौसम के तुरंत प्रभावित होने की संभावना नहीं होती, लेकिन बंदरगाह से रवाना होने वाले जहाज खतरे में पड़ सकते हैं. भारत समेत पाकिस्तान, ईरान, ओमान और अरब सागर से सटे देशों पर भी इसके असर की आशंका जताई गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: क्वालीफायर-2 में आज मुंबई और गुजरात फाइनल में पहुंचने के लिए उतरेंगे मैदान में

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया

गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात दौरे में गांधीनगर में राज्य सड़क परिवहन निगम की नई 320 बसों के संचालन की शुरुआत की

2000 रुपए का नोट बंद होने का इम्पेक्ट: गुजरात में 10 ग्राम सोना का व्यापारी वसूल रहे 70 हजार, चांदी 80 हजार रुपए किलो

#BreakingNews मोदीजी की लहर गुजरात में भी खत्म? अमित शाह के स्वागत पोस्टर से मोदीजी की तस्वीर ही गायब??

कराची जेल से 4 साल बाद रिहा हुए 184 गुजराती मछुआरे, खराब मौसम से पहुंच गए थे पाकिस्तान की समुद्री सीमा में