गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर स्थित डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. डूबने वाले बच्चों की उम्र सात से 13 साल के बीच है. बच्चों के डूबने की यह घटना नया खाड़ स्थित बभनी खाड डैम में घटी है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबने के दौरान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन जब तक उन तक मदद पहुंची, तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है.
यह है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे डैम के आसपास के रहने वाले थे. वे सभी सुबह से ही डैम के नजदीक बकरी चराने गए हुए थे. इसी दौरान तीनों बच्चे डैम में नहाने उतर गए. बच्चों को डैम की गहरायी का अंदाजा नहीं रहा. नहाते-नहाते वे डैम के गहरे हिस्से में चले गए. बच्चों को डूबता देख स्थानीय महिला ने शोर मचाया. महिला की शोर सुन कर आसपास के लोग डैम पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश की. पर वे सफल नहीं हो सके. बच्चों की मौत डूबने से हो गयी.
इन बच्चों की हुई मौत
अंकज उरांव (7 वर्ष) - पिता मुन्ना राम - जंगीपुर नगर उंटारी थाना, सोनू उरांव (9 वर्ष) - पिता मुन्ना उरांव - कुशमाहा गढ़वा थाना, रूपा कुमारी (13 वर्ष) - पिता जवाहर उरांव - जंगीपुर.
परिजनों का रो कर हुआ बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग डैम किनारे पहुंचे. डूबे हुए बच्चों को स्थानीय लोगों ने निकाला. इस घटना के बाद डैम के नजदीक के जंगीपुर और नया खाड़ गांव में मातम छा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस डैम में कुछ दिन पहले की छह लोगों की मौत डूबने से हो गयी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड हाई कोर्ट ने निकाली पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां
झारखंड : रांची में कांग्रेस विधायक और सहयोगियों से जुड़े 16 ठिकानों पर ईडी के छापे
झारखंड में बिजली गिरने की घटना में 12 की मौत, कई घायल, जानिए आगे कैसा रहेगा राज्य का मौसम
झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा, राज्य में वरीय न्यायिक सेवा नियुक्तियों में आरक्षण हो
जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!
OMG: झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला ने 5 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ