जबलपुर की लोकायुक्त के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेकें रिश्वत के पांच हजार रुपए

जबलपुर की लोकायुक्त के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेकें रिश्वत के पांच हजार रुपए

प्रेषित समय :19:25:13 PM / Tue, Jun 13th, 2023
पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित तहसील कार्यालय में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने पटवारी सुशील सराठे को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी सुशील सराठे ने रिश्वत के रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया। जिसे टीम के अधिकारियों ने शांत कराया और कार्यवाही की। इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम राजाखोह ढाना जिला छिंदवाड़ा में रहने वाले अनिल उर्फ अमित पिता काशीप्रसाद सरयाम उम्र 33 वर्ष की गांव में संयुक्त खाते की जमीन है। जिसका सीमाकंन कराने के लिए 26 मई को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया गया था। आवेदन मिलने के बाद हल्का पटवारी सुशील सराठे ने सीमाकंन करने के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत अनिल ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक से की। इसके बाद आज अनिल उर्फ अमित सरयाम पांच हजार रुपए लेकर छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां पर पटवारी सुशील सराठे को पांच हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके सहित सात सदस्यीय टीम ने दबिश देकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी सुशील सराठे ने रिश्वत के रुपए फेंककर विवाद करना शुरु कर दिया। पटवारी द्वारा रिश्वत लिए जाने की खबर तहसील कार्यालय में आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना तो वह पहुंच गया। पटवारी के पकड़े जाने के बाद तहसील कार्यालय परिसर में हड़कम्प रहा। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीख बढ़ाने से HC का इनकार, केंद्रीय बलों की तैनाती पर यह आदेश जारी

बिहार : गंगा में बच्चे को खींचकर खाने लगा मगरमच्छ, बच्चे की मौत पर पीट-पीटकर उसे मार डाला

जबलपुर: मेडिकल अस्पताल में जूनियर डाक्टरों ने मरीज के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा..!