Indore: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को हटाया

Indore: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को हटाया

प्रेषित समय :20:36:06 PM / Fri, Jun 16th, 2023

भोपाल, इंदौर. एमपी के इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को हटा दिया है. उन्हें सेनानी, आरएपीटीसी इंदौर पदस्थ किया गया है. वहीं, पलासिया थाने के टीआई संजय बैस को लाइन अटैच किया जाएगा.

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने के जो भी दोषी अधिकारी होंगे, वे नहीं बचेंगे. नशाखोरी का विरोध और कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर इंदौर के पलासिया चौराहे पर रास्ता रोककर बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.

इनकी मांग झूठी एफआईआर न करने और ऐसा कराने वालों पर कार्रवाई करने की थी. इसको लेकर वे पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर को ज्ञापन देना चाहते थे. आयुक्त को बुलाने की जिद की और नारेबाजी करते हुए चौराहे पर आए गए. इसके बाद कई कार्यकर्ता और वहां एकत्र हो गए. जोन-3 के डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने सुलझाने का प्रयास भी किया पर बात नहीं बनी और झूमाझटकी हो गई. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया.

पार्टी नेताओं ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी, सीएम ने इंदौर के नेताओं से बातचीत की और डीसीपी के खिलाफ नेताओं के आक्रोश को देखते हुए भदौरिया को हटाने का आदेश जारी करने का निर्देश दिया.

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ है. वे कुछ मांगों को लेकर आंदोलन का प्रयास कर रहे थे. बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के जो भी दोषी अधिकारी होंगे, वे नहीं बचेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि मामले पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी से सभी पहलुओं पर जांच कराई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर : रिक्शा पर बजरंग दल लिखा देख मुस्लिम युवकों ने चप्पल से पीटा, एफआईआर दर्ज

इंदौर : होटल संचालक से 30 लाख रुपये वसूलने के आरोप में बर्खास्त डीएसपी गिरफ्तार

MP : इंदौर में आजाद नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई को कैंची घोंप कर मार डाला, पांच घंटों के अंतर में दूसरी हत्या

सोना चांदी इतिहास में आज सबसे महंगा, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता से इंदौर तक ये है कीमतेें

कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी के सारे केस इंदौर ट्रांसफर, SC ने जमानत भी दी, यह है पूरा मामला

MP News: इंदौर के बस स्टैंड पर कल्याण विश्रांति गृह का छज्जा गिरने से 3 लोग घायल