दिल्ली में डबल मर्डर : लोन के विवाद में भाई को मारने आए थे बदमाश, बचाने की कोशिश में दो बहनों ने दी जान

दिल्ली में डबल मर्डर : लोन के विवाद में भाई को मारने आए थे बदमाश, बचाने की कोशिश में दो बहनों ने दी जान

प्रेषित समय :15:03:30 PM / Sun, Jun 18th, 2023

नई दिल्ली. 10 हजार रुपए के लोन को लेकर हुए विवाद के चलते रविवार तड़के दिल्ली में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम के अंबेदकर बस्ती की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 से 20 लोग सुबह चार बजे अंबेदकर बस्ती में रहने वाले ललित के घर के बाहर जुटे थे.
हथियारों से लैस बदमाशों ने पीडि़त के घर का दरवाजा पीटा और ईंट फेंके. इस दौरान घर का गेट नहीं खोला गया. कुछ देर बाद ललित अपनी दो बहनों के साथ घर से बाहर आया. इसी दौरान बदमाशों ने ललित की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. दोनों बहनों ने उसे बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने महिलाओं के सीने और पेट में गोली मार दी.

गोलीबारी से मौके पर मच गई अफरा-तफरी

गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने से दोनों महिलाएं जमीन पर गिर गईं और खून से लथपथ हो गईं. इस दौरान सभी बदमाश भाग गए. ललित आसपास के लोगों की मदद से दोनों बहनों को एसजे हॉस्पिटल ले गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

ललित पर भी बदमाशों ने चलाई थी गोली

मृतक महिलाओं की पहचान 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति के रूप में हुई है. ललित पर भी एक गोली चलाई गई थी, लेकिन वह बच गया. ललित ने पुलिस को बताया कि देव नाम के स्थानीय व्यक्ति से पैसे को लेकर उसका विवाद हो गया था, जिसके चलते हमला हुआ.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मनोज सी के अनुसार पुलिस को सुबह 4:40 बजे सूचना मिली थी. आरके पुरम पुलिस स्टेशन में फोन आया था. ललित ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसकी दो बहनों को गोली मार दी. पुलिस ने अर्जुन, माइकल और देव नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Delhi Crime: बहू ने सास की फ्राइंग पैन से पीट-पीटकर मार डाला, उनकी बीमारी से परेशान थी, ऐसे हुआ खुलासा

Delhi News : तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में तमिलनाडु के 7 पुलिसकर्मी निलंबित

Delhi: एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने की क्रू मेंबर के साथ मारपीट, वापस लौटा प्लेन

Delhi Crime: नशे में धुत कार सवार ने महिला आयोग की चीफ से की छेडख़ानी, 10-15 मीटर तक घसीटा

Delhi Crime: कंझावला केस में लापरवाही के आरोप में रोहिणी जिले के 11 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Delhi Crime: जब दिल्ली पुलिस टीम को अचानक 150 से 200 अफ्रीकियों ने घेरा, यह है मामला

Delhi Crime: प्रेमी ने लिव इन पार्टनर के किए 35 टुकड़े, 18 दिन तक पूरे दिल्ली में लगाता रहा ठिकाने