UP News: बलिया में 5 और मरीजों की मौत, अब तक हीट स्ट्रोक से 73 की गई जान

UP News: बलिया में 5 और मरीजों की मौत, अब तक हीट स्ट्रोक से 73 की गई जान

प्रेषित समय :15:33:23 PM / Wed, Jun 21st, 2023

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में भीषण गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक के चपेट में आने से अब तक करीब 73 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी पांच मरीजों की मौत हुई. हालांकि प्रशासन की सतर्कता से हालात अब सुधर रहे हैं. सीएमएस एसके यादव ने बताया कि जिला अस्पताल को पीला हरा और लाल तीन जोन में बांटा गया है. इसके अलावा वार्डों में एसी और कूलर की व्यवस्था भी की जा रही है.

सीएमएस एसके यादव के मुताबिक लाल जोन में सीरियस मरीज को रखा जा रहा है, एसी की व्यवस्था की गई है. पीले जोन में कूलर की व्यवस्था की गई है. हरे जोन में चलते फिरते मरीजों के लिए रखा गया है. इसके अलावा 276 बेड की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें एडमिट किया जा सके.

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में बलिया जिला अस्पताल में 73 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग मौतों के पीछे हीट स्ट्रोक को वजह मान रहा है. हालांकि अब इस मुद्दे पर सियासत भी भी शुरू हो गई है. उधर विभाग का कहना है कि गर्मी बढऩे और बिजली कटौती की वजह से भी मौत हो सकती है. हालांकि अधिकतर मरने वाले बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बिमारियों से ग्रसित थे.

मंत्री ने बताया दैवीय आपदा

उतर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि यह एक दैवीय आपदा है. इस पर मैं दु:ख व्यक्त करता हूं. सरकार ने इस पर जांच टीम बैठाई है. जांच के बाद मृतको के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इससे पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा था कि गर्मियों में मृत्यु दर बढ़ जाती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान, किस जिले में कब है इलेक्शन? यहां देखिए पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में गहराया बिजली संकट, बेनतीजा रही सरकार-कर्मचारियों की वार्ता, जनता सड़कों पर

उत्तर प्रदेश में आबकारी सहित पांच विभागों में निकली भर्तियां

उत्तर प्रदेश: महिला के साथ पति के दोस्तों ने किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल

उत्तर प्रदेश में प्रलोभन देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, लंदन से हो रही थी फंडिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की शानदार जीत, रामपुर में खिला कमल