पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कांच कारोबारी अजित जैन की कार को जबेरा जिला दमोह रोड पर ट्राला ने टक्कर मार दी. हादसे में अजित जैन के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी वर्षा के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर से परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए, जिन्होने घायल वर्षा जैन को जबलपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया है. जहां पर वर्षा जैन की भी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा.
बताया गया है कि तिलकभूमि की तलैया निवासी अजित कुमार जैन उम्र 52 वर्ष की जबलपुर बस स्टेंड के पास जैन ग्लास टे्रडर्स नामक से दुकान है. अजित कुमार अपनी पत्नी वर्षा को लेकर कार से दमोह स्थित पवित्र तीर्थ कुण्डलपुर गए थे. जहां से दर्शन करके अजित कुमार कार से जबलपुर के लिए रवाना हुए. जब वे जबेरा जिला दमोह से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सामने से आए ट्राला ने टक्कर मार दी. ट्राला की टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं अजित जैन के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी वर्षा के शरीर पर गंभीर चोटें आई.
दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिनकी सूचना पर परिजन व रिश्तेदार भी आ गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से अजित जैन व उनकी पत्नी वर्षा को निकाला. वर्षा का स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद जबलपुर के अस्पताल में रेफर किया गया. हादसे के बाद जैन समाज सहित अन्य वर्गो में शोक की लहर दौड़ गई. जिसने भी दुर्घटना में अजित जैन की मौत की खबर सुनी तो स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वंदे भारत का अगले एक-दो दिनों में जबलपुर तक होगा ट्रायल, 27 को PM मोदी दिखाएंगे झंडी