वंदे भारत का अगले एक-दो दिनों में जबलपुर तक होगा ट्रायल, 27 को PM मोदी दिखाएंगे झंडी

वंदे भारत का अगले एक-दो दिनों में जबलपुर तक होगा ट्रायल, 27 को PM मोदी दिखाएंगे झंडी

प्रेषित समय :19:08:02 PM / Mon, Jun 19th, 2023

जबलपुर, भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर से एमपी की राजधानी भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन संचालन आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाते ही शुरू हो जायेगा. इस ट्रेन का रैक भोपाल पहुंच चुका है, जहां पर अगले एक-दो दिनों में इसका ट्रायल रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से जबलपुर के बीच किया जायेगा, वहीं रानी कमलापति स्टेशन से तीसरी वंदे भारत इंदौर के लिए प्रारंभ की जायेगी. जिसकी तैयारी भी तेजी से चल रही है, इसका रैक भी अगले कुछ दिनों में पहुंच जायेगा. जबलपुर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक का रखरखाव जबलपुर मंडल में होगा, जिसके लिए मंडल रेल प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रैक का ट्रायल 20 या 21 जून को जबलपुर के लिए किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल आगरा तक के लिए किया गया था. वहीं रतलाम रेल मंडल प्रशासन भी इंदौर वंदे भारत ट्रेन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. जानकारी के अनुसार ट्रेन उज्जैन होकर भोपाल आएगी और यहां से जबलपुर जाएगी.

ऐसे चलेगी जबलपुर- भोपाल-इंदौर वंदे भारत

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जिन दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, उनमें से एक रेल जबलपुर और दूसरी इंदौर जाएगी. इसे लेकर तैयारियां प्रगति पर हैं.

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

इंदौर से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन- इंदौर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल अथवा रानी कमलापति स्टेशन.

रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन- इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर और जबलपुर.

किराया तय होना बाकी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी किराए को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि इंदौर से रानी कमलापति स्टेशन का किराया एसी चेयर कार का 700 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1000 रुपये हो सकता है. वहीं जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन का एसी चेयर का किराया 750 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1150 रुपये हो सकता है.

यह है वंदेभारत की विशेषताएं

- वंदे भारत ट्रेन में प्रत्येक सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स रहेंगे.
- रेल में स्वचालित स्लाइड डोअर लगे हैं.
- यात्रियों के मनोरंजन के लिए बड़ी टीवी स्क्रीन भी है.
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए फायर सेंसर जीपीएस और कैमरे की सुविधा भी रखी गई है.
- दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष तरह की सुविधाएं हैं.
- रेल में सुरक्षा कवच नाम का सुरक्षा फीचर भी लगाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यात्रियों के सामान की चोरी के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं, उपभोक्ता फोरम का फैसला रद्द किया

पूर्व रेलवे के जीएम को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का सचिव बनकर धमकाया, दो गिरफ्तार

OMG: साल में 51 हजार बार दगा दिया रेलवे का सिग्नल, आंकड़े देखकर रह जाएंगे अचंभित

रेलवे प्रशासन कर्मचारियों के बच्चों को कुल्लू एवं मनाली की सैर करायेगा

रेलवे से आर्मी ने की मांग- फिर से बहाल करें ट्रेनों में सेना के डिब्बे की सुविधा, सैनिकों को हो रही परेशानी

जाजपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे पानी से बचने बैठे 6 मजदूरों की कटकर मौत, 2 गंभीर

रेलवे ने इन यात्रियों के लिए लोअर बर्थ को आरक्षित किया, गरीब रथ ट्रेन में यह है व्यवस्था