WCR की 12 जोड़ी रेल गाडिय़ों में इकॉनमी AC3 का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जाएगा, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

WCR की 12 जोड़ी रेल गाडिय़ों में इकॉनमी AC3 का एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जाएगा, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

प्रेषित समय :20:09:00 PM / Thu, Jun 22nd, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेल के स्वामित्व में चलने वाली रेल गाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी) का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है.

इन 12 जोड़ी रेल गाडिय़ों में उक्त कोच इस वर्ष के अक्टूबर माह में लगाया जाना है, जिस हेतु पश्चिम मध्य रेल के सम्बंधित विभागों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कुल 24 गाडिय़ों मेंकोच बढ़ाया जाना प्रस्तावित है.

इन गाडिय़ों में बढ़ेगा एसी3 इकानमी कोच
 
गाड़ी संख्या 12155/12156 रानीकमलापति-हजरतनिजामुद्दीन -रानीकमलापति, 12185/12186 रानीकमलापति-रीवा-रानीकमलापति (रेवांचल एक्सप्रेस), 12121/12122 जबलपुर- हजरतनिजामुद्दीन- जबलपुर (मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस), 12189/12190 जबलपुर-हजरतनिजामुद्दीन-जबलपुर (महाकौशल एक्सप्रेस), 12160/12159 जबलपुर-अमरावती - जबलपुर, 12181/12182 जबलपुर-अजमेर- जबलपुर (दयोदय एक्सप्रेस), 22181/22182 जबलपुर-हजरतनिजामुद्दीन-जबलपुर (गोंडवाना एक्सप्रेस), 12194/12193 जबलपुर-यशवंतपुर- जबलपुर, 11449/11450 जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- जबलपुर, 11464/11463 जबलपुर  - वेरावल-जबलपुर, 22192/22191 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर (ओवरनाइट एक्सप्रेस) एवं 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस गाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी) का एक कोच स्थायी रूप से बढाया जायेगा .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के कांच कारोबारी की दमोह में सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी गंभीर

MP के भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 31 जिलों में बिपरजॉय का असर, भारी बारिश का एलर्ट

जबलपुर पहुंचे उपराष्टपति ने की नर्मदा जी की आरती, धुआंधार जलप्रपात देखकर कहा विश्व प्रसिद्ध है भेड़ाघाट, योग दिवस कार्यक्रम में होगे शामिल

रेलवे - इगतपुरी में 16 जोड़ी ट्रेनों का दिया वाणिज्यिक हॉल्ट, जबलपुर से होकर चलने वाली महानगरी, काशी, भागलपुर ट्रेन भी शामिल

Vande Bharat: संभावित शेड्यूल यहां देखें, एक ही ट्रेन दौड़ेगी इंदौर से जबलपुर तक, भोपाल में चेंज होगा नंबर