OMG: दामाद संग लिव इन में रहने की जिद पर अड़ी मां, परिवार ने दी समझाइश, पर वो अड़ी रही

OMG: दामाद संग लिव इन में रहने की जिद पर अड़ी मां, परिवार ने दी समझाइश, पर वो अड़ी रही

प्रेषित समय :17:04:17 PM / Sat, Jun 24th, 2023

लखनऊ. हरदोई के अतरौली इलाके की रहने वाली एक महिला अपनी ही बेटी की सौतन बन गई. बुधवार को रहीमाबाद थाने के बाहर हुई पंचायत में वह दामाद के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की जिद पर अड़ गई. पंच, पति, बेटा व बेटी उसे समझाने के लिए सामाजिक मर्यादा की दुहाई देते रहे, पर वह नहीं मानी. बाद में दोनों पक्षों ने अपने रिश्ते तोडऩे के लिए समझौता पत्र लिखकर थाने में दे दिया.

हरदोई के अतरौली इलाके के रहने वाले एक युवक ने 20 जून को रहीमाबाद थाने में शिकायत की. इसमें कहा कि थाना क्षेत्र में उसकी बहन की शादी हुई है. बहनोई ने उसकी मां को अपने प्रेम जाल में फंसाया और भगाकर ले आया.

दोनों में छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है. मां ने घर में रखी नकदी व जेवरात भी चोरी कर लिए थे. शिकायत पर पुलिस ने पीडि़त के बहनोई व उसकी मां की तलाश की. बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया.

विवाद बढऩे पर थाने के बाहर पंचायत करने के लिए कहा. घंटों चली पंचायत में महिला का बेटा, पति व बेटी सामाजिक मर्यादा व इज्जत की दुहाई दे रहे थे. लेकिन मां अपने दामाद का साथ छोडऩे को तैयार नहीं थी. जिद के आगे पंचायत विफल हुई. इसके बाद पति व बेटे ने उससे रिश्ता तोड़ दिया. जिसका लिखित पत्र भी प्रभारी निरीक्षक को सौंप दिया.

बेटी की बीमारी के समय बढ़ी थी नजदीकी

महिला के बेटे के मुताबिक, पति की प्रताडऩा से तंग आकर बहन ने जून 2021 में खुदकुशी का प्रयास किया. ट्रॉमा सेंटर में लंबे इलाज के बाद उसकी बच गई. तीमारदारी के लिए लंबे समय तक मां रहीमाबाद इलाके में बहनोई के घर पर रही. इसी दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ गई. इलाज के बाद भी बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के हरदोई में दरोगा सहित 6 पुलिस वालों पर दर्ज हुई एफआईआर, रिपोर्ट बदलने का आरोप

यूपी के हरदोई में किसानों से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 15 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जियारत के लिए हरदोई दरगाह जा रहे उत्तराखंड के युवकों की कार ट्रक से टकराई, 5 की मौत

यूपी के हरदोई में चचेरे भाई-बहन पनीर बनाने खौल रहे दूध में गिरे, बच्ची की मौत, बच्चा गंभीर

यूक्रेन से प्रधानी चला रहीं हरदोई की वैशाली यादव फंसी, जिला प्रशासन ने किया एक्शन का इंतजाम