उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, अधिकारी-कर्मचारियों को 27 तक फोन स्विच ऑफ नहीं करने के निर्देश

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, अधिकारी-कर्मचारियों को 27 तक फोन स्विच ऑफ नहीं करने के निर्देश

प्रेषित समय :17:30:57 PM / Sat, Jun 24th, 2023

देहरादून. उत्तराखंड में अगले तीन दिन के दौरान भारी बारिश के आसार हैं. कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है. इस देखते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे. इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पडऩे के साथ भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे.

आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे. किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे. सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे. विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

आपदा की दृष्टि से जारी किए गए नंबर

0135-2710335, 0135-2664314, 0135-2664315, 0135-2664316, 0135-2710334, 0135-2664317, 1070, 9058441404, 8218867005.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: उधमसिंह नगर के खटीमा में नदी में गिरी कार, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी, केदारनाथ यात्रा के लिए 30 अप्रैल तक पंजीयन पर रोक

UP: कानपुर में धीरेंद्र शास्त्री का कथा कार्यक्रम रद्द, उत्तराखंड तक हाई अलर्ट पर पुलिस, फ्लैग मार्च चल रहा

उत्तराखंड में बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत, नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी टीम

चारधाम यात्रा मार्ग पर 50 हेल्थ कियोस्क लगायेगी उत्तराखंड सरकार, मिलेगी 70 तरह की जांच सुविधा